Home छत्तीसगढ़ उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

24

उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव 7 दिसम्बर को विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे 7 दिसम्बर को सवेरे दस बजे बिलासपुर से सड़क मार्ग द्वारा मुंगेली जिले के नवरंगपुर के लिए रवाना होंगे। वे सवेरे 11 बजे नवरंगपुर में 33/11 केव्ही नवीन विद्युत उपकेंद्र में 3.15 एमव्हीए पॉवर ट्रांसफॉर्मर का लोकार्पण करेंगे। वे पौने 12 बजे नवरंगपुर से खुड़िया के लिए प्रस्थान करेंगे। श्री साव दोपहर 12 बजे खुड़िया में जल जीवन मिशन के अंतर्गत 290 करोड़ रुपए लागत की खुड़िया समूह जल प्रदाय योजना के जल शोधन संयंत्र का भूमिपूजन करेंगे। वे दोपहर डेढ़ बजे खुड़िया से धोभट्ठी के लिए रवाना होंगे।

उप मुख्यमंत्री श्री साव दोपहर दो बजे धोभट्ठी में कश्यप समाज के वार्षिक सम्मेलन में शामिल होंगे। वे दोपहर तीन बजे धोभट्ठी से लोरमी स्थित अपने विधायक कार्यालय के लिए प्रस्थान करेंगे। वे दोपहर साढ़े तीन बजे विधायक कार्यालय पहुंचेंगे। श्री साव शाम चार बजे छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा परीक्षा-2023 में लोरमी विधानसभा क्षेत्र के चयनित अभ्यर्थियों को सम्मानित करेंगे। वे शाम 07:10 बजे लोरमी में पशु औषधालय भवन में नवीन प्रशिक्षण केंद्र का लोकार्पण करेंगे। वे शाम साढ़े सात बजे लोरमी हाईस्कूल ग्राउंड में यादव समाज राऊत नाचा महोत्सव में शामिल होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here