एकीकृत बाल विकास परियोजना अम्बिकापुर के परियोजना अधिकारी ने बताया है कि आंगनबाड़ी केन्द्र कर्बला रोड, धोबीपारा, गुलाब कालोनी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं आंगनबाड़ी केन्द्र पर्राडांड़ में आंगनबाड़ी सहायिका का पद रिक्त है। उक्त आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए 20 अक्टूबर 2022 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है।
उन्होंने कहा है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका का पद पूर्णतः मानसेवी तथा अशासकीय है। रिक्त पदों के लिए आवेदिका की आयु न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 44 वर्ष होनी चाहिए। एक वर्ष या उससे अधिक सेवा का अनुभव रखने वाली कार्यकर्ता या सहायिका को आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट दी जाएगी। आवेदिका को संबंधित वार्ड का स्थायी निवासी होना चाहिए।