किरोड़ीमल शासकीय पॉलीटेक्निक रायगढ़ में शैक्षणिक सत्र 2022-23 का दस्तावेज परीक्षण एवं काऊंसिलिंग का कार्य चल रहा है। संस्था में वर्तमान में इलेक्ट्रानिक्स एवं टेलीकम्यूनिकेशन, सिविल, मेकेनिकल, मेटलर्जी, कम्प्यूटर साइंस एवं इलेक्ट्रिकल कुल 6 ब्रांच संचालित है। यह देखा गया है कि विद्यार्थियों द्वारा ब्रांच चयन करने में कठिनाई की स्थिति रहती है। अत: 10 अक्टूबर 2022 से प्रारंभ लोकल काऊंसिलिंग से पॉलीटेक्निक में प्रवेश के इच्छुक छात्र-छात्राएं काऊंसिलिंग के दौरान ब्रांच चयन से संबंधित सलाह हेतु संस्था के सभाकक्ष में व्याख्याताओं द्वारा मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते है।