बिलाईगढ़ (वीएनएस)। बिलाईगढ़ इलाके के छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘बिरतिया बाबा के अमृत माटी’ के निर्माता मोहन साहू शिवरीनारायण के प्रसिद्ध शबरी मंदिर पहुंचे, जहा मंदिर में मत्था टेक क्षेत्रवासियों के लिए उन्होंने मंगल कामना की। साथ ही साथ रोहिना व भटगांव के वरिष्ठजनों के साथ मिलकर गरीब असहाय लोगों को बढ़ती ठंड से बचाने कंबल वितरण किया और नए साल की बधाई देते हुए उनका आशीर्वाद लिया।
फिल्म निर्माता मोहन साहू ने बताया कि उनकी एक जिज्ञासा था कि जिस समय वो तरक्की की सीढ़ी पर चढ़ने की शुरुवात करेंगें, गरीबों की कुछ मदद कर उनके कुछ तकलीफों को दूर करने में सहयोग करूंगे। इसका मौका उन्हें अब मिला और उन्होंने लोगों को कंबल बाँटे। उन्होंने कहा कि उनकी निर्मित फिल्म ‘बिरतिया बाबा की अमृत माटी’ इस वर्ष रिलीज हो जाएगी। यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित हैं, जिसमें सर्पदंश और बिच्छू के विष रतिया बाबा की मिट्टी खाने से खत्म हो जाता है। इसकी महिमा को इस फिल्म के माध्यम से उकेरने का प्रयास किया गया है।