भटगांव (वीएनएस)। देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार से इंटरशिप के लिए पहुंचे छात्र वीरेन्द्र साहू, छात्रा शुभ्रा निषाद एवं मुस्कान सिंह ने भटगांव गायत्री परिवार महिला मण्डल सदस्य श्रीमती प्रमोदिनी केपी पटेल के यहां 1 जनवरी को नववर्ष के उपलक्ष्य मे 1 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया। इसके अलावा मृदुला सिंह, रणवीर सिंह के यहां दीप महायज्ञ, श्रीमती नीलिमा-रामदुलार साहू के यहां दीप महायज्ञ, धनेश्वरी पटेल व सरसींवा गायत्री परिवार ने सामूहिक 1 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ, धारासीव मे 1 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ, धनसीर, पवनी, छिर्रा सहित कई स्थानों पर नये वर्ष मे कार्यक्रम आयोजित किया गया। लोगों ने अपने परिवार, गायत्री परिवार, समाज, क्षेत्र एवं देशवासियो के उज्जवल भविष्य व अच्छे स्वास्थ्य के लिए यज्ञ मे आहुति देकर माँ गायत्री, गुरुदेव व माताजी से शुभकामनायें किये। इस दौरान ब्लॉक के युवा मण्डल, महिला मण्डल एवं वरिष्ठ परिजनों सहित ब्लॉक समन्वयक केपी पटेल का विशेष योगदान रहा। ज्ञात हो कि हिन्दू नववर्ष को भी सभी प्रज्ञा संस्थानों एवं गायत्री परिवार द्वारा प्रत्येक वर्ष यज्ञ के आयोजन के साथ चैत्र नवरात्री मे अनुष्ठान करते हैं।