Home राष्ट्रीय बढ़त पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 123 अंक उछला, 18,300 के पार...

बढ़त पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 123 अंक उछला, 18,300 के पार बंद हुआ निफ्टी

13

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. कमजोरी के साथ खुले बाजार की क्लोजिंग शानदार रही. शुक्रवार के कारोबार में बैंकिंग शेयरों में खरीदारी रही. मेटल, पीएसई और एनर्जी शेयरों पर दबाव रहा जबकि फार्मा, रियल्टी और आईटी शेयरों में गिरावट रही. कारोबार के अंत में सेंसेक्स (Sensex) 123.38 अंक यानी 0.20 फीसदी की बढ़त के साथ 62,027.90 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी (Nifty) 17.80 अंक यानी 0.10 फीसदी की बढ़त के साथ 18314.80 के स्तर पर बंद हुआ.

पिछले कारोबारी सत्र में, 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 35.68 अंक यानी 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 61,904.52 के स्तर पर बंद हुआ था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 18.10 अंक यानी 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 18,297.00 के स्तर पर बंद हुआ था.

अटल पेंशन योजना से 5.25 करोड़ से अधिक अंशधारक जुड़े
वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि केंद्र सरकार का प्रमुख सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम अटल पेंशन योजना (APY) से लगभग 5.25 अंशधारक जुड़े हैं. यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नौ मई, 2015 को देश के सभी नागरिकों, विशेष रूप से असंगठित क्षेत्र के कर्मियों को 60 साल की उम्र से निश्चित आय सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुरू की थी. बयान के अनुसार, इस योजना की शुरुआत के साथ ही इसमें रजिस्ट्रेशन लगातार बढ़ रहे हैं.

एलन मस्क को मिल गया है ट्विटर का नया सीईओ
एलन मस्क ने गुरुवार को कहा कि उन्हें ट्विटर के लिए एक नया सीईओ या ‘एक्स कॉर्प’ मिल गया है. ट्विटर के सीईओ को अब इसी नाम से जाना जाता है. उन्होंने नये सीईओ का नाम नहीं बताया, लेकिन कहा कि वह एक महिला हैं और लगभग 6 सप्ताह में काम शुरू कर देंगी. मस्क ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद खुद इसे संचालित कर रहे हैं और उन्होंने जोर देकर कहा है कि वह कंपनी के स्थायी सीईओ नहीं हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here