Home राष्ट्रीय घर में कैश रखने की नहीं है लिमिट, फिर क्यों इनकम टैक्स...

घर में कैश रखने की नहीं है लिमिट, फिर क्यों इनकम टैक्स रखता है नजर, जानिए वजह

40

घर में कितना कैश रखा जा सकता है, कितना रखने पर पेनाल्टी लगती है ऐसे कई सवाल आपके मन में भी अक्सर आते ही होंगे. ऐसे में क्‍या आपको पता है कि घर में कैश रखने की लिमिट (Cash Limit at Home) कितनी है. घर में अधिकतम कितना कैश रखा जा सकता है. नियमों की जानकारी नहीं होने पर आपको भारी-भरकम जुर्माना भी देना पड़ सकता है. चलिए जानते हैं घर में कैश रखने का इनकम टैक्स का नियम क्या है.

इनकम टैक्स (Income Tax) के नियम के मुताबिक आप अपने घर में कितना भी कैश रख सकते हैं, लेकिन यदि उसे जांच एजेंसी पकड़ लेती है तो आपको उसका सोर्स बताना होगा. यदि आपने उस पैसे को वैध तरीके से कमाया है और उसके लिए पूरे डॉक्यूमेंट्स हैं या इनकम टैक्स रिटर्न भरा है तो फिर घबराने की जरूरत नहीं. लेकिन अगर आप सोर्स न बता पाए तो एजेंसी अपनी कार्रवाई करेगी ही

कब लगाता है आयकर विभाग जुर्माना
अगर आप कैश का हिसाब नहीं देते हैं तो आपकी मुश्किलें बढ़ सकती है. अगर इनकम टैक्स विभाग की ओर से आपके घर पर छापा मारा जाता है और बड़ी संख्या में कैश बरामद होता है. इसके साथ आप उस कैश के बारे में भी सही जानकारी नहीं दे पा रहे हैं, तो फिर आपको भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है. आपके पास से जितना कैश बरामद होगा उस अमाउंट का 137% तक टैक्स लगाया जा सकता है. इसका मतलब है कि आपके पास जितना कैश रखा है वह तो जाएगा ही उसके ऊपर से 37 फीसदी और आपको भरना पड़ेगा.

बड़े लेन-देन के लिए इन बातों का रखें ध्यान
घर-मकान, गाड़ी या शादी विवाह के टाइम अक्सर हमें बड़े लेनदेन करने की जरूरत पड़ ही जाती है. इस तरह के लेन-देन करने से पहले जरूरी है आपको कुछ बातों का ध्यान रखना. आपको बता दें बैंक में एक बार में 50,000 रुपये से उससे ज्यादा की निकासी या जमा पर आपको पैन कार्ड दिखना होगा. खरीदारी करते समय 2 लाख से अधिक का पेमेंट केस में नहीं कर सकते हैं. इसके लिए भी आपको पैन और आधार दिखाना होगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here