जिला कलेक्टर कार्यालय मे हर मंगलवार को लगने वाले साप्ताहिक कलेक्टर जन दर्शन मे जगले भर से महिला पुरूष जनप्रतिनिधियो ने अपनी अपनी समस्याओ को लेकर पहुचे हुऐ थे जिसमे विभिन्न समस्याओ को लेकर अलग अलग रूप मे आवेदन दिया गया जिसमे विशेष रुप से ग्रामिण आवास,पेंशन,राशन कार्ड,मनरेगा भुकतान,पानी की कमी,कही पानी मे लालपन आना,के साथ ही राजस्व विभाग,सडक,बिजली गांव गांव मे अवैध शराब बिक्री,जैसे समस्याओ पर आवेदन दिया गया, कलेक्टर जनदर्शन मे उपस्थित अधिकारी डिप्टी कलेक्टर नम्रता डोंगरे,पुलिस विभाग,वन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे