Home छत्तीसगढ़ विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित

विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित

13

एकीकृत बाल विकास परियेाजना जांजगीर के जनपद पंचायत नवागढ़ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत अमोरा के आंगनबाड़ी केन्द्र 02 में सहायिका और नगर पालिका जांजगीर-नैला क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 02, 04, एवं 11 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता या सहायिका के पद पर भर्ती किया जाना है। जिसके लिए 18 वर्ष से 44 वर्ष की महिलाओं से आवेदन आमंत्रित किया गया है। कार्यकर्ता पद के लिए 12वीं कक्षा उत्तीर्ण व सहायिका पद के लिए 8वीं कक्षा उत्तीर्ण तथा उक्त ग्राम या संबंधित वार्ड के अभ्यर्थी 22 मई से 05 जून 2023 तक एकीकृत बाल विकास परियेाजना जांजगीर (जाज्वल्यदेव नवीन कन्या महाविद्यालय जांजगीर के पीछे पुराना बाल संरक्षण गृह) में आवेदन सीधे जमा किया जा सकते है। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए एकीकृत बाल विकास परियेाजना जांजगीर नवागढ-2 कार्यालय से संपर्क कर सकते है। परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियेाजना नवागढ-2 से प्राप्त जानकारी के अनुसार अवरीद परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत अमोरा के केन्द्र क्रमांक 02 में सहायिका, परिक्षेत्र नैला शहरी के वार्ड 02 के आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 02 में सहायिका, वार्ड 04 के आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 01 में कार्यकर्ता व सहायिका और वार्ड 11 के आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमंक 01 में सहायिका पद के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here