Home छत्तीसगढ़ झीरम मेमोरियल में शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे सीएम भूपेश:छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा...

झीरम मेमोरियल में शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे सीएम भूपेश:छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का करेंगे अनावरण, सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं की लेंगे बैठक

22

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बस्तर दौरे पर हैं। वे यहां झीरम हमले में शहीद हुए कांग्रेस नेताओं और जवानों को श्रद्धांजलि देंगे। साथ ही जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। कई समाज संगठन के लोगों से भी मुलाकात करेंगे। साथ ही सर्किट हॉउस में कांग्रेस के कुछ चुनिंदा कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे।

25 मई 2023 को झीरम नक्सली हमले के 10 साल पूरे हो गए हैं। कांग्रेस नेताओं की याद में जगदलपुर के लाल बाग मैदान में झीरम मेमोरियल बनाया गया है। इसमें महेंद्र कर्मा, नंदकुमार पटेल, विद्याचरण शुक्ल समेत अन्य नेताओं की प्रतिमा लगी हुई है। जगदलपुर पहुंचते ही CM सबसे पहले 12:45 को इसी मेमोरियल में पहुंचेंगे। यहां शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे। जिसके बाद वे धरमपुरा के कृषि कॉलेज में शहीद गुंडाधुर की प्रतिमा का अनावरण करने जाएंगे।

ये कार्यक्रम भी होंगे

  • कांग्रेस कोर कमेटी के कार्यकर्ताओं की बैठक। इस बैठक में सिर्फ चुनिंदा नेता ही शामिल होंगे।
  • संभागस्तरीय रीपा कार्यशाला में शामिल होंगे।
  • जिले के अधिकारियों की बैठक लेंगे।
  • कलेक्ट्रेट कार्यालय में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।

शाम को लौटेंगे रायपुर

जगदलपुर में आयोजित इन कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद बाद शाम करीब 3:20 को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजधानी रायपुर लौटेंगे। दरअसल, इसी साल छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव को महज चंद महीने ही बचे हैं। इससे पहले CM का बस्तर आकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की बैठक लेना काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here