भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय पदाधिकारियों की सूची जारी की है । राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने अपनी केंद्रीय टीम तैयार की है । इसमें छत्तीसगढ़ से दो नए नाम भी हैं।
पूर्व मंत्री लता उसेंडी और सांसद सरोज पांडे को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की लिस्ट में डॉक्टर रमन सिंह का नाम भी बरकरार है , पहले से ही डॉक्टर रमन सिंह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहे हैं । उनकी जिम्मेदारी को जस का तस रखा गया है। लाता उसेंडी और सरोज पांडे को केंद्रीय पदाधिकारियों में जगह मिली है ।