राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में बीती रात भारी बारिश हुई। लगातार तेज बारिश की वजह से निचले इलाकों और सड़कों में जलभराव की वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सेजबहार में NDRF की टीम वाटर बोट से रेस्क्यू कर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।
मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश भर में भारी बारिश की संभावना जताई है। 6 जिलों में भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। जिसमें रायपुर, बलौदाबाजार, धमतरी, गरियाबंद, सारंगढ़ और महासमुंद जिले के अलग-अलग स्थानों में गरज के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है।
अब पहले जानिए राजधानी का हाल
रायपुर में हुई झमाझम बारिश के चलते सेजबहार में लोगों के घरों में पानी घुस गया। पानी के बढ़ते स्तर को देखते हुए लोगों ने कंट्रोल रूम में फोन किया। जिसके बाद NDRF की टीम मौके पर भेजी गई। टीम ने वहां फंसे लोगों को वाटर बोट से रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।
देर रात अचानक शुरू हुई बारिश के बाद कुछ ही देर में सड़कों में पानी बहने लगा। कई घंटों तक लगातार बारिश होती रही। जिससे शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई। बस्तियों में लोगों को जागकर रात काटनी पड़ी।
अब तक हुई बारिश के आंकड़े मिलीमीटर में(1 जुलाई से 28 जुलाई तक के आंकड़े)
इस सीजन में सबसे ज्यादा बीजापुर में 1008.6 मिलीमीटर बारिश हुई है।
बालोद में 635 मिमी, धमतरी में 567.2 मिमी, राजनांदगांव में 572 मिमी और सुकमा में 808.3 मिमी बारिश हुई है।
रायपुर में 575 मिमी औसत बारिश हुई है, जो सामान्य है।
सरगुजा में 179.1 मिमी ही बारिश हुई है।
शुक्रवार रात कहां कितनी बारिश हुई…
रायपुर में 59 मिमी, नया रायपुर 58 मिमी
पेंड्रा रोड में 154 मिमी
कबीरधाम चिल्पी में 63.5 मिमी
बिलासपुर में 45.5 मिमी, कबीरधाम 45 मिलीमीटर