Home छत्तीसगढ़ रायपुर इवेंट; आज राजधानी में यह रहा खास:CGSPS एसोसिएशन ने CM से...

रायपुर इवेंट; आज राजधानी में यह रहा खास:CGSPS एसोसिएशन ने CM से की मुलाकात; सिंधी काउंसिल का लोन मेला; पंडरी में निकली शोभायात्रा

18

रायपुर में शुक्रवार को CGSPS एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की। मुख्यमंत्री निवास में हुई सौजन्य मुलाकात में सीएम को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। जिसमें एसोसिएशन के अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा और दूसरे पदाधिकारियों ने शासकीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (डीए ) बढ़ाने, HRA में वृद्धि करने पर खुशी जाहिर की। CM भूपेश ने भी मुलाकात कर सभी को बेहतर ड्यूटी करने की शुभकामनाएं दी।

सावन के महीने में शिव महापुराण का आयोजन

रायपुर के पंडित रविशंकर शुक्ला वार्ड में शिव महापुराण का आयोजन किया गया। जिसमें कथावाचक श्रीहर्ष शर्मा शास्त्री जी और आचार्य गणेश पाठक जी की ओर से कथावाचन किया गया। शनिवार को अंतिम दिन शोभायात्रा भी निकाली गई। यह यात्रा पंडरी दंतेश्वरी चौक से कपड़ा मार्केट होते हुए वापस दंतेश्वरी चौक लाई गई। इसके बाद भंडारा का भी आयोजन किया गया। वार्डवासी खासतौर पर महिलाएं शिव भक्ति में लीन दिखी। संस्कृति विभाग के अध्यक्ष आकाश तिवारी भी इसमें शामिल हुए।

सिंधी काउंसिल का मुद्रा योजना को लेकर शिविर

रायपुर में सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ ईकाई की ओर से लोन मेले का आयोजन कर रहा है। यह मेला 6 अगस्त रविवार दोपहर 12 से 2 बजे तक स्थान संत बाबा आसुदाराम सत्संग भवन, अनमोल सुपर बाजार महावीर नगर रायपुर में आयोजित किया जा रहा है। रायपुर सांसद सुनील सोनी और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की ओर से शनिवार को इसका पोस्टर विमोचन किया गया। शिविर में इसका फॉर्म भी मिलेगा जिसे भरकर वहीं जमा कर सकते हैं। इस कार्यक्रम में सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ ईकाई के अध्यक्ष ललित जयसिंह भी शामिल हुए। कार्यक्रम पूज्य महावीर नगर पंचायत के सहयोग से आयोजित किया गया था।

मुद्रा लोन के लिए जरूरी दस्तावेज

  • दो पासपोर्ट साइज फोटो
  • पहचान पत्र आधार कार्ड, पेन कार्ड,मतदाता पहचान पत्र
  • छह महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • व्यापार से संबंधित दस्तावेज शॉप लाइसेंस/जीएसटी सर्टिविकेट
  • तीन साल का इनकम टैक्स रिटर्न

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here