Home छत्तीसगढ़ बड़ी संख्या में तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों का ट्रांसफर:77 तहसीलदार और 132...

बड़ी संख्या में तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों का ट्रांसफर:77 तहसीलदार और 132 नायब तहसीलदार इधर से उधर किए गए

148

छत्तीसगढ़ में बड़े पैमाने पर तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों का तबादला किया गया है। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग छग शासन ने शनिवार देर रात आदेश जारी किया है। बालोद के नायब तहसीलदार धर्मेश श्रीवास्तव का ट्रांसफर दुर्ग कर दिया गया है। वहीं राजश्री पांडेय का तबादला बेमेतरा हुआ है। 77 तहसीलदारों और 132 नायब तहसीलदारों का ट्रांसफर आदेश जारी हुआ है।

वहीं तहसीलदार ममता टावरी को दुर्ग, मनोज भारद्वाज को धमतरी, करुणा आहेर को जांजगीर-चांपा, प्रीतम साहू को बालोद, अश्विनी कंवर को बिलासपुर, युवराज कुर्रे को बलौदाबाजार-भाटापारा भेजा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here