पहला हमारा ज्ञापन था मुख्यमंत्री के नाम सभी जिला कलेक्टर को 16 जून सामूहिक अवकाश लेकर
5 जुलाई को मुख्यमंत्री के नाम मुख्य सचिव को ज्ञापन दिया हड़ताल नोटिस
उसके बाद भी हमारे प्रतिनिधि से मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव ने बात नहीं किया कोई प्रकार की सूचना आश्वासन नहीं मिला
तब फिर 28 जुलाई को एक दिवसीय सामूहिक अवकाश लेकर प्रदेशवापी धरना प्रदर्शन तूता धरना स्थल रायपुर में सभी जिले के वाहन चालक द्वारा किया गया
राजधानी रायपुर तुता में हजारों की संख्या में शासकीय,अर्धशासकीय चालको ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया
वाहन चालक महासंघ ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
8 सूत्रीय मांगों के लिए राज्य भर के वाहन चालक ने किया चक्का जाम
रायपुर/ छत्तीसगढ़ शासकीय,अर्धशासकीय वाहन चालक, यांत्रिक कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के द्वारा राजधानी रायपुर में 28 जुलाई को आयोजित धरना और शासकीय वाहनों के चक्काजाम आंदोलन में छत्तीसगढ़ प्रदेश के समस्त जिले व स्टेट गैरेज रायपुर के शासकीय अर्धशासकीय वाहन चालक शामिल हुये। छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा जी,मंत्रालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र सिंह राजपूत जी, लिपिक वर्ग कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष संजय सिंह जी, तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के पूर्व कर्मचारी नेता विजय झा जी, ने धरना स्थल मे पहुंचकर वाहन चालकों के मांगो को समर्थन दिया। शासकीय,अर्धशासकीय वाहन चालक महासंघ के प्रांताध्यक्ष मनीष ठाकुर जी,सत्यप्रकाश बाघ जी,महेंद्र कुमार साहू जी, घनश्याम पटेला जी,सुरेंद्र टंडन जी, के आव्हान पर प्रांतीय पदाधिकारी एवं जिला अध्यक्ष एवं सदस्यों ने इस संबंध में वाहन चालक रायपुर तुता में आयोजन कर आंदोलन में भाग लिया। महासंघ में संघ के महेश साहू ने बताया कि संघ के द्वारा आठ सूत्रीय मांगों के समर्थन में यह आंदोलन किया जा रहा है। प्रमुख मांगों में वाहन चालकों प्रारभिक ग्रेड वेतन 2800 रूपये किये जाने, दैनिक वेतनभोगी,संविदा और कलेक्टर दर पर कार्यरत कर्मचारियों को नियमित किये जाने, शैक्षिणिक योग्यता के आधार पर वाहन चालकों को भी पद परिवर्तन /पदोन्नति करने, कार्यभारित प्रथा समाप्त कर कार्यभारित कर्मचारियों को नियमित स्थापना में करने, शासकीय विभागों के वाहन मय चालकों के दुरुपयोग पर अंकुश करने, शासन द्वारा विभिन्न विभागों में व्यापम एवं सिधी भर्ती के माध्यम से दैनिक वेतन भोगी वाहन चालक को प्राथमिकता दी जाये, वाहन चालकों को मोबाईल भत्ता 200 रु. के स्थान पर 1000 रु. करने ,समस्त शासकीय वाहनों का बीमा अनिवार्य रूप से कराने सहित मांग शामिल है।
इस धरना प्रदर्शन में ताराचंद साहू,महेंद्र सिंह पावले,अविनाश नाथ, बालकृष्ण साहू, रमेश राजवाड़े, दिलीप यदू ,आसन सिंह साडिल्य, प्रांतीय पदाधिकारी व समस्त जिला अध्यक्ष अन्य पदाधिकारी वाहन चालक आदि उपस्थित थे।