स्थानांतरण करना या कराना किसी भी ब्लाक जिला प्रदेश हो या देश अब सामान्य नहीं रह गया है यह संविधानिक प्रक्रिया भी है समय-समय पर शासन प्रशासन स्थानांतरण करता रहता है कभी तो सरकार स्थानांतरण नीति लागू करा देते हैं फिर भी जो भी हुआ है खानापूर्ति ही हुआ है आज भी इसी जिला मुंगेली में कुछ अधिकारी कर्मचारी हैं जो दशकों से एक ही जगह एक ही विभाग एक ही छत के नीचे पूरा नौकरी कर लिए हैं वहीं रिटायरमेंट भी हो रहे हैं मानों निजी आफिस बनाकर उम्र दराज आने पर छोड़ दो,किसी भी विभाग में एक ही जगह पर लंबे समय से अधिकारी कर्मचारी का रूकना या रोकना भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना है जिसे कोइ भी स्वत: देख सकते हैं, जिला मुंगेली में अभी तक जितने स्थानांतरण हुआ है एक दो तीन वर्षों से कार्यरत अधिकारियों कर्मचारियों का ही हुआ है एक दो तीन दशकों से जमे श्रीमानों सरकार अभय दान देकर छोड़ दिये है जिला मुंगेली में कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत CEO का स्थानांतरण लगातार होते दिख रहे हैं लेकिन उसी विभाग में बर्षो से जमे अधिकारी कर्मचारी पर स्थानांतरण नीति लागू नहीं होता आखिर क्यों, राज्य सरकार द्वारा भी पिछले महीने स्थानांतरण नीति लागू किया गया था जो कुछ ही लोगों को स्थानांतरित कर पल्ला झाड़ लिया गया, समाजवादी पार्टी का कहना है हमारे पास जिला मुंगेली के बहुतायत अधिकारी कर्मचारी का पदांकन समय अवधि हमारे जानकारी में है कुछेक ने पदांकन समय अवधि को भी छुपाने का पूरा प्रयास किया,वह सभी शासकीय दस्तावेज में उपलब्ध है सभी की पदांकन समय अवधि की जांच कराकर स्थानांतरण योग्य अधिकारी कर्मचारी की ही स्थानांतरण होना चाहिए,समाजवादी पार्टी पिछले कई सालों से जिला मुंगेली में पदस्थ शासकीय अर्धशासकीय अधिकारी कर्मचारी के स्थानांतरण को लेकर लगातार मांगे करता चला आ रहा है इस बार स्थानांतरण की मांग किया गया,इसी वर्ष राज्य में विधानसभा चुनाव होना है इस प्रकार के सभी बातों को संज्ञान में लेकर स्थानांतरण करनें की निवेदन किया गया