Home छत्तीसगढ़ अब दुर्ग में युवाओं संग CM की बात:7 जिलों से पहुंचे युवा,...

अब दुर्ग में युवाओं संग CM की बात:7 जिलों से पहुंचे युवा, मुख्यमंत्री ने सुनी समस्या, मांगों को तत्काल पूरा करने दिए निर्देश

8

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को दुर्ग संभाग के युवाओं से भेंट-मुलाकात की। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के सामने युवाओं ने अपनी समस्याओं से लेकर अपनी इच्छा तक बताई। युवाओं को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो, इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी की थी।

यहां युवाओं ने कॉलेज और हॉस्टल की बिल्डिंग बनाने से लेकर कई सरकारी विभागों में भर्ती निकालने की मांग की। इसके साथ ही बेमेतरा से आए एक युवक मनीष ने सरकार की सभी योजनाओं को आल्हा में गाकर मुख्यमंत्री को सुनाया।

भेंट मुलाकात कार्यक्रम भिलाई-6 स्थित जयंती स्टेडियम में किया गया था। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री करीब 2 घंटे तक रहे। जिसमें उन्होंने युवाओं की समस्याओं और सुझावों को सुना। आयुर्वेद के एक स्टूडेंट हरीश साहू ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्रों में भी आयुर्वेदिक स्टाफ की भर्ती होनी चाहिए। जिस पर CM ने कहां की अभी 121 पदों में भर्ती निकाले हैं और आगे और निकालेंगे।

नर्सिंग की छात्रा संजना साहू ने अपने संस्थान में बिल्डिंग बनाने की मांग की। वहीं राजीव मधुकर ने पीजी हॉस्टल की मांग की। जिस पर हरी झंडी देते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से मांगों को पूरा करने के आदेश दिए।

भेंट-मुलाकात के दौरान सीएम बघेल ने छत्तीसगढ़ के विकास में युवाओं की ऊर्जा का सदुपयोग, विकास की संभावनाओं, इनोवेशन, यूथ के लिए राज्य सरकार की नीतियां, योजनाएं और उनके जमीनी क्रियान्वयन पर भी अपनी बात रखी।

संभाग के 7 जिलों से पहुंचे थे युवा

भेंट मुलाकात कार्यक्रम में दुर्ग संभाग के अंतर्गत आने वाले सभी 7 जिलों से युवा पहुंचे थे। जिनमें राजनांदगांव, कवर्धा, बालोद, बेमेतरा, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी और दुर्ग जिले के युवा शामिल हुए। इन युवाओं ने अपने कॉलेज,यूनिवर्सिटी से जुड़ी समस्या और जरूरतों को मुख्यमंत्री के सामने रखी। जिसके बाद CM ने युवाओं से जुड़ी मांगों को तत्काल पूरा करने के लिए अधिकारियों को वहीं निर्देश दिए। इसके पहले मुख्यमंत्री बिलासपुर और रायपुर में युवाओं से चर्चा कर चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here