Home छत्तीसगढ़ कलेक्टर ने जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति...

कलेक्टर ने जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति का लिया जायजा…..आगर नदी में उफान की जानकारी मिलने पर पहुंचे ग्राम छटन, स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों से की मुलाकात

36

कलेक्टर ने जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति का लिया जायजा*

आगर नदी में उफान की जानकारी मिलने पर पहुंचे ग्राम छटन, स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों से की मुलाकात

मुंगेली । कलेक्टर श्री राहुल देव ने आज जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश के दौरान जलभराव की स्थिति का निरीक्षण किया। उन्होंने मुंगेली शहर के खड़खड़िया नाला सहित विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया। वहीं मुंगेली विकासखण्ड के आगर नदी में उफान की जानकारी मिलने पर ग्राम छटन पहुंचे और जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों से मुलाकात कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम मुंगेली सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो, अपर कलेक्टर श्री विजेंद्र पाटले, तहसीलदार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
            कलेक्टर ने शहरी क्षेत्रों में पानी निकासी की उचित व्यवस्था के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने नालियों की साफ-सफाई के साथ ही बारिश के पानी से जलभराव की स्थिति निर्मित नहीं होने के लिए अधिकारियों से चर्चा की। कलेक्टर ने ग्राम छटन में आगर नदी में उफान के कारण पुल के ऊपर से पानी बहाव की स्थिति की जानकारी ली और ग्राम के सरपंच, जनप्रतिनिधियों तथा ग्रामीणों से मुलाकात कर चर्चा करते हुए कहा कि पुल के ऊपर जल बहाव होने की स्थिति में एहतियात के तौर पर पुल को पार न करें। नदी-नालों के किनारे छोटे बच्चों को जाने से जरूर रोकें। कलेक्टर ने ग्रामीणों से शासकीय योजनाओं से लाभान्वित होने की जानकारी भी ली तथा अधिक से अधिक लाभ लेने प्रेरित किया।

बाढ़ एवं आपदा की स्थिति में राहत व बचाव हेतु हेल्प लाइन नंबर जारी

        कलेक्टर ने बताया कि जिले में बाढ़ एवं आपदा जैसी स्थिति निर्मित होने तात्कालिक राहत उपाय करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा हेल्पलाईन नम्बर 7489583575 जारी किया गया है। इस नम्बर पर बाढ़ एवं आपदा में फंसे होने की स्थिति में 24*7 घंटे तत्काल सहायता के लिए काल कर सकते हैं। इसके अलावा जिला प्रशासन द्वारा जिला कलेक्टोरेट के कक्ष क्रमांक 116 में बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।

एक ओर जहां कलेक्टर साहब बाढ़ आपदा जल भराव को लेकर लगातार क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं वहीं इसी जिला के मुख्यालय से करीब १०किलो मीटर दूर ग्राम पंचायत बांकी में गांव वालों के सहयोग से गांव में वर्षों से ईर्ष्या, द्वेष जलन से प्रेरित होकर पीड़ित परिवार के पड़ोसियों के द्वारा खेत खार गांव के उपर से आ रहे पानी को रोक कर पीड़ित के घर में भरने का प्रयास लगातार कर रहे हैं दो चार दिन होकर नहीं सुधरने पर श्रीमान तहसीलदार,श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय को सूचना देये मौक़ा में पुलिस आया तब पुलिया के उपर होकर पानी उसी नाली में जा रहा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here