छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मेडिकल कालेज में एडमिशन दिलाने का झांसा देकर बीएसएनएल अधिकारी से 15 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। अफसर ने अपनी बेटी को MBBS में दाखिला दिलाने के लिए ठगों को पैसे दिए थे। दो साल तक एडमिशन नहीं होने और पैसे नहीं लौटाने पर उन्होंने पुलिस से शिकायत की है। बताया जा रहा है कि ठगों का एक गिरोह है, जो मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन दिलाने के नाम पर देश के कई राज्यों में ठगी करते हैं। पुलिस केस दर्ज कर गिरोह की तलाश कर रही है। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है।
राजकिशोर नगर स्थित BSNL कॉलोनी निवासी निहार रंजन मलिक (53) BSNL में अफसर हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि उनकी बेटी पल्लवी NEET एग्जाम की तैयारी कर रही थी। साल 2021 में NEET का रिजल्ट आने के बाद उनके पल्लवी के मोबाइल पर गर्वनमेंट मेडिकल कॉलेज में दाखिले के लिए मैसेज आया, जिसके बाद अनजान नंबर से फोन भी किया गया। इस दौरान उन्हें बताया गया कि गर्वनमेंट मेडिकल कॉलेज में सेंट्रल पुल के कोटे पर उनकी बेटी का एडमिशन हो जाएगा, जिसके लिए उन्हें 35 लाख रुपए देना पड़ेगा। इसके लिए निहार रंजन तैयार हो गए।