Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में बारिश पर लगा ब्रेक….रायपुर सहित कई जिलों में उमस भरी...

छत्तीसगढ़ में बारिश पर लगा ब्रेक….रायपुर सहित कई जिलों में उमस भरी गर्मी से लोग परेशान, सरगुजा संभाग में पड़ सकती हैं बौछारें

16

छत्तीसगढ़ में लगातार बारिश के बाद अब मानसून पर ब्रेक लग गया है। बीते दो दिनों से केवल हल्की बूंदाबांदी हुई है जबकि सरगुजा संभाग के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा रिकॉर्ड की गई है। राजधानी रायपुर समेत बाकी जिलों में तेज धूप और उमस की वजह से लोग परेशान हैं।

मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि इस वक्त मानसूनी द्रोणिका का पूर्वी छोर मिजोरम में है और पश्चिमी विक्षोभ भारत के करीब होने की वजह से मध्य भारत में बारिश की गतिविधियों में कमी बने रहने की संभावना है।
प्रदेश में इस सीजन मानसून का हाल
इधर पूरे छत्तीसगढ़ में अब तक 625.8 मिलीमीटर औसत बारिश हो चुकी है। 1 जून से लेकर 10 अगस्त तक के आंकड़ों के मुताबिक 4 जिले बीजापुर में 32 प्रतिशत, मुंगेली में 25, रायपुर में 24 और सुकमा जिले में 22 प्रतिशत सामान्य से ज्यादा औसत बारिश रिकॉर्ड की गई है। जबकि बीते कुछ दिनों से मानसून पर लगे ब्रेक की वजह से कम बारिश वाले जिलों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है।

जशपुर जिले में सामान्य से 46 फीसदी कम औसत बारिश हुई है। प्रदेश के 14 जिले ऐसे हैं, जहां सामान्य बारिश हुई है लेकिन आने वाले दिनों में अच्छी बारिश नहीं होती तब ये जिले भी कम वर्षा वाले क्षेत्र में आ सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here