Home छत्तीसगढ़ सेंट्रल स्कूल में स्काउट एवं गाइड का पांच दिवसीय शिविर

सेंट्रल स्कूल में स्काउट एवं गाइड का पांच दिवसीय शिविर

18

बिलासपुर के सेंट्रल स्कूल में संभाग स्तरीय स्काउट एंव गाइड का संभाग स्तरीय पांच दिवसीय शिविर का सोमवार को शुभारंभ हुआ। इस कैंप में 27 स्काउट अनुरक्षक शिक्षक व 6 प्रशिक्षकों के साथ ही 175 स्काउट शामिल हो रहे हैं। राज्य पुरस्कार शिविर 25 अगस्त तक चलेगा।

इस शिविर का उद्घाटन करते हुए शिविर निदेशक एवं स्कूल के प्राचार्य धीरेन्द्र कुमार झा ने कहा कि स्काउट गाइड सेवा के क्षेत्र में एक अनूठी मिसाल है। यह विद्यार्थियों के विकास में सकारात्मक भूमिका निभाता है और अनुशासन सिखाता है। राज्य पुरस्कार में परीक्षण में उत्तीर्ण विद्यार्थी आगामी चरण में राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए प्रतिभागी बन सकते हैं। इससे पहले उन्होंने स्काउट गाइड आंदोलन के जनक लार्ड बेडेन पावेल के चित्र पर माल्यार्पण किया।

175 स्काउट ले रहे प्रशिक्षण
शिविर में विभिन्न केंद्रीय विद्यालय के 175 स्काउट हिस्सा ले रहे हैं। उन्हें राज्य संगठन आयुक्त (एस) की देखरेख में राज्य संघ द्वारा आयोजित राज्य पुरस्कार परीक्षण शिविर में भाग लेने के बाद स्काउट के ज्ञान और कौशल का दोबारा परीक्षण किया जाएगा। राज्य परीक्षण शिविर में स्काउट/गाइड राज्य पुरस्कार बैज और प्रमाणपत्र के लिए पात्र होंगे। इस शिविर के लिए प्राचार्य झा ने डिवीजनल कमिश्नर व सेंट्रल स्कूल के उपायुक्त विनोद कुमार के प्रति आभार जताया।

उद्घाटन समारोह का संचालन हिमालय वुड बैज प्राप्त डी पी सिंह द्वारा किया गया। शिविर समन्वयक एस के वर्मा ने जानकारी दी कि विभिन्न केन्द्रीय विद्यालयों से सम्मिलित 175 प्रशिक्षार्थी 6 अनुभवी प्रशिक्षकों के निदेशन में प्रशिक्षण प्राप्त करके राज्य पुरस्कार परीक्षण के पश्चात अपने विद्यालय में स्काउट गाइड मुहिम को अग्रसर करेंगे। लीडर ऑफ द कैम्प टी सुधाकर ने बताया कि बेडेन पॉवेल द्वारा स्थापित स्काउट गाइड सेवा के क्षेत्र में अनूठी मिसाल है। शिविर कके लिए एन डी साहू, अजय कुमार यादव, हरिश्चन्द्र हरिजन एवं टी आर चौहान को क्षेत्रीय परीक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है। शिविर की सफलता में खलीक अहमद सिद्दीकी, निर्मला साहू, कनकलता सिदार, कोकिला सोनवानी, राजेश चौहान, अरविंद तिग्गा, नरेश सिंगरौल, माला शर्मा, सुनिल पांडे, राजेश शर्मा आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here