Home छत्तीसगढ़ टिकट के लिए कांग्रेसियों की दावेदारी

टिकट के लिए कांग्रेसियों की दावेदारी

88

कांग्रेस नेताओं ने अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र से टिकट के लिए अपनी दावेदारी की है। वैशाली नगर विधानसभा सीट से 30 लोगों ने आवेदन किया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पाटन विधानसभा ही एकलौती ऐसी सीट रही, जिसमें सीएम के अलावा किसी अन्य ने टिकट का दावा नहीं किया है।

अहिवारा से करीब दो दर्जन, दुर्ग ग्रामीण से 7, दुर्ग शहर से 9, भिलाई नगर से 10 दावेदारों के आवेदन दिया है। अब तमाम प्रक्रिया से गुजरने के बाद 31 अगस्त को जिलाध्यक्ष 3 नामों के पैनल के साथ सारे आवेदन प्रदेश कांग्रेस कमेटी को देगी। दावेदारी के दौरान कई मंत्रियों सहित विधायकों ने शक्ति प्रदर्शन भी किया है। मंत्री गुरु रुद्र कुमार और ताम्रध्वज साहू अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पहुंचे थे।

मंत्री के साथ मेयर न भी की अहिवारा से दावेदारी
अहिवारा से विधायक और मंत्री गुरु रुद्र ने दावेदारी की है। मंत्री के साथ-साथ भिलाई तीन नगर निगम के महापौर दुर्ग ग्रामीण के जिलाध्यक्ष निर्मल कोसरे ने भी अपना आवेदन दे दिया। यहां से वैशाली नगर के बाद सबसे अधिक 24 लोगों ने टिकट के लिए दावेदारी की।

भिलाई नगर से 10, वैशाली नगर से 30 आवेदन
भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र से 10 दावेदारों ने ब्लॉक अध्यक्ष को आवेदन दिया। इसमें वर्तमान विधायक देवेंद्र यादव सहित सुभद्रा सिंह, बृजमोहन सिंह, अमित चंदूलाल चंद्राकर, सरसिस घोष, कन्हैया लाल, कलाम खान, जय वर्मा, नरेश ब्रह्म देव पटेल के नाम शामिल हैं।

वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र से सबसे अधिक 30 आवेदन आए। इनमें विजय साहू, इंद्रजीत सिंह सैनी, दीपक दुबे, रज्जन खान, आरएस शर्मा, प्रवीण गोस्वामी, अमित चंद अरोड़ा, महेश जैसवाल, रीता गेरा, करीम खान, डेरेश्वर बंजारे, दुर्गा प्रसाद, पीला लाल देशमुख, उमेश सिंह, अभिषेक सिंह चंदेल, राजेश शर्मा, सुभद्रा सिंह, भुनेश्वरी देवी, गुरमीत धनई, गौरव श्रीवास्तव, संदीप निरंकारी, अली हुसैन सिद्धकी, इरफान खान, अतुल साहू, सीजू एंथोनी, बृजमोहन सिंह और पुष्पा भुनेश्वर यादव के नाम शामिल हैं।

दुर्ग ग्रामीण से 7 ने मांगा टिकट
दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से भी गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू सहित 7 लोगों ने दावेदारी की है। दावेदारों में जयंत देशमुख, रामेश्वर साहू, योगिता चंद्राकर, धर्मेश देशमुख, कल्पना देशमुख, भोला कोसरिया आदि के नाम शामिल हैं।

दुर्ग शहर से 9 ने दिया आवेदन
दुर्ग शहर से विधायक अरुण वोरा के साथ-साथ ऋषभ जैन बाबू, निगम सभापति राजेश यादव, मदन जैन, दीपक दुबे, दुष्यंत देवांगन, विनोद सेन, एनी पीटर, संजू धनकर के शामिल हैं।

आवेदन में मिल जाएगी आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी
आवेदन जमा होने के बाद आवेदन करने वाले का आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी भी मिल जाएगी। नियम के मुताबिक आवेदक को आवेदन के साथ अपने आपराधिक प्रकरण की पूरी जानकारी देनी है। इसके साथ ही एक शपथ पत्र देना है, कि पार्टी किसी भी व्यक्ति को उम्मीदवार बनाएगी, तो उसके लिए वह निष्ठा पूर्वक काम करेगा। पार्टी के कोषाध्यक्ष से कोई बकाया नहीं है, इसका एनओसी लेना होगा। आवेदन करने पर ब्लॉक अध्यक्ष की ओर से उसे एक पावती दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here