विधानसभा चुनाव में दावेदारी करने वाले कांग्रेस नेताओं ने सोमवार को अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में टिकट की दावेदारी पेश की। बाइक रैली और समर्थकों की भीड़ दिखाकर शक्ति प्रदर्शन करते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों को आवेदन पत्र सौंपा। छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा ने नेताओं को सख्त हिदायत दी थी और कहा था कि भीड़ और रैली लेकर आने वाले नेताओं को टिकट नहीं दिया जाएगा। लेकिन, नेताओं पर उनके निर्देशों का कोई असर नहीं दिख रहा है।
दावेदारों के साथ कार्यकर्ता नारेबाजी करते ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय पहुंचे और दावेदारी पेश की। कांग्रेस नेताओं के बीच यह नजारा पिछले दो-तीन दिनों से देखने को मिल रहा है। दावेदारों और उनके समर्थकों को देखकर ऐसा लग रहा है कि उन्हें टिकट मिल गई है और वो बी-फार्म लेकर नामांकन पत्र जमा करने पहुंच रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर विधानसभा चुनाव 2023 के लिए ब्लाक कांग्रेस कमेटी की ओर से नेताओं से आवेदन पत्र लिया जा रहा है।
तखतपुर विधानसभा क्षेत्र से सोमवार को दावेदारी सामने आई। जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक आठ एवं जिला पंचायत में महिला एवं बाल विकास विभाग की सभापति मीनू सुमंत यादव, जिला पंचायत के सदस्य जितेंद्र पांडेय व संतोष कौशिक ने दावेदारी पेश करते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष को आवेदन जमा किया है।
आवेदन जमा करने इस तरह पहुंचे शहर विधायक पांडेय
विधायक शैलेष पांडेय समर्थकों के साथ कांग्रेस भवन पहुंचे। समर्थकों का उत्साह ऐसा कि उन्होंने फूल माला से लाद दिया था। विधायक पांडेय के साथ कार्यकर्ताओं और समर्थकों की अच्छी खासी भीड़ कांग्रेस भवन पहुंची। शहर कांग्रेस कमेटी के अंतर्गत आने वाले सभी चार ब्लाक के अध्यक्ष पहले से ही कांग्रेस भवन में मौजूद थे। चारों अध्यक्षों ने एक साथ आवेदन लिया। आवेदन पेश करने के बाद फोटो सेशन भी हुआ। कांग्रेस भवन में पहले से मौजूद पदाधिकारी और समर्थकों से एक-एक विधायक पांडेय मिलते रहे।
कोटा में बाइक रैली निकालकर विजय ने किया शक्ति प्रदर्शन
कोटा विधानसभा में इस बार कांग्रेस नेताओं की होड़ मची है। लिहाजा, यहां का माहौल देखते ही बन रहा है। यहां से पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान, कांग्रेस नेता संदीप शुक्ला के साथ ही जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी ने दावेदारी पेश की है। सोमवार को कार्यकर्ता उत्साह के साथ बड़ी संख्या में बाइक रैली निकालकर विजय केशरवानी का स्वागत करने पहुंचे थे। विजय ने बाइक रैली के साथ शक्ति प्रदर्शन किया और ब्लाक कांग्रेस कमेटी कार्यालय पहुंचकर आवेदन पत्र जमा किया।
बिल्हा में कट सकती है राजेंद्र शुक्ला की टिकट, प्रमोद नायक ने ठोंकी दावेदारी
पिछली बार विधानसभा चुनाव में हार का सामना करने वाले राजेंद्र शुक्ला का इस बार टिकट कट सकता है। बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सियाराम कौशिक अब फिर से कांग्रेस में आ गए हैं। वहीं, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक ने बिल्हा विधानसभा सीट के लिए दावेदारी पेश की है। यहां से जागेश्वरी वर्मा, अंबालिका साहू सहित कई कांग्रेस नेता अपनी दावेदारी बता रहे हैं। प्रमोद ने सोमवार को तिफरा ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष समक्ष आवेदन जमा किया।
बिलासपुर विधानसभा के लिए भी मची होड़
बिलासपुर विधानसभा में टिकट के लिए विधायक शैलेष पांडेय के साथ ही शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, महापौर रामशरण यादव, छत्तीसगढ़ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह, हरमेन्द्र शुक्ला, तरु तिवारी, अरपा बेसिन प्राधिकरण के सदस्य महेश दुबे, सीमा पांडेय, कमल गुप्ता, शिवा मिश्रा, पूर्व शहर अध्यक्ष नरेंद्र बोलर, पूर्व महापौर राजेश पांडेय, सत्येंद्र तिवारी, त्रिलोकचन्द श्रीवास, अमर बजाज, त्रिवेणी भोई सहित कई कांग्रेस नेताओं ने आवेदन दिया है।
बेलतरा विधानसभा में भी पीछे नहीं है दावेदार
बेलतरा विधानसभा में भी कांग्रेस नेता दावेदारी करने में पीछे नहीं है। यहां से पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, महापौर रामशरण यादव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विष्णु यादव, छत्तीसगढ़ योग आयोग के सदस्य रविन्द्र सिंह, पूर्व ज़िला पंचायत अध्यक्ष भुवनेश्वर यादव, अरपा बेसिन प्राधिकरण के सदस्य महेश दुबे, त्रिलोकचन्द श्रीवास, क्रांति साहू, शिल्पी तिवारी, दीपांशु श्रीवास्तव, त्रिलोचन्द श्रीवास, पुनाराम कश्यप, तरु तिवारी, सन्तोष दुबे, राजेश यादव, चेतन दास मानिकपुरी, अजित सदन, प्रेम दास मानिकपुरी, श्याम कश्यप, अरपा बेसिन प्राधिकरण की सदस्या आशा पांडेय, चित्रलेखा कंस्कार, किरण तिवारी, राजेन्द्र यादव, अजय सिंह, रामशंकर श्रीवास, अनिल शुक्ला, स्मृति त्रिलोक श्रीवास, पिनाल उपवेजा जैसे कांग्रेस नेता शामिल हैं।
बिलासपुर विधानसभा के लिए भी मची होड़
बिलासपुर विधानसभा में टिकट के लिए विधायक शैलेष पांडेय के साथ ही शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, महापौर रामशरण यादव, छत्तीसगढ़ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह, हरमेन्द्र शुक्ला, तरु तिवारी, अरपा बेसिन प्राधिकरण के सदस्य महेश दुबे, सीमा पांडेय, कमल गुप्ता, शिवा मिश्रा, पूर्व शहर अध्यक्ष नरेंद्र बोलर, पूर्व महापौर राजेश पांडेय, सत्येंद्र तिवारी, त्रिलोकचन्द श्रीवास, अमर बजाज, त्रिवेणी भोई सहित कई कांग्रेस नेताओं ने आवेदन दिया है।
बेलतरा विधानसभा में भी पीछे नहीं है दावेदार
बेलतरा विधानसभा में भी कांग्रेस नेता दावेदारी करने में पीछे नहीं है। यहां से पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, महापौर रामशरण यादव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विष्णु यादव, छत्तीसगढ़ योग आयोग के सदस्य रविन्द्र सिंह, पूर्व ज़िला पंचायत अध्यक्ष भुवनेश्वर यादव, अरपा बेसिन प्राधिकरण के सदस्य महेश दुबे, त्रिलोकचन्द श्रीवास, क्रांति साहू, शिल्पी तिवारी, दीपांशु श्रीवास्तव, त्रिलोचन्द श्रीवास, पुनाराम कश्यप, तरु तिवारी, सन्तोष दुबे, राजेश यादव, चेतन दास मानिकपुरी, अजित सदन, प्रेम दास मानिकपुरी, श्याम कश्यप, अरपा बेसिन प्राधिकरण की सदस्या आशा पांडेय, चित्रलेखा कंस्कार, किरण तिवारी, राजेन्द्र यादव, अजय सिंह, रामशंकर श्रीवास, अनिल शुक्ला, स्मृति त्रिलोक श्रीवास, पिनाल उपवेजा जैसे कांग्रेस नेता शामिल हैं।