Home महासमुंद 158 हाईस्कूलों में शिविर लगाकर किया जाएगा टीकाकरण

158 हाईस्कूलों में शिविर लगाकर किया जाएगा टीकाकरण

34
158 हाईस्कूलों में शिविर लगाकर किया जाएगा टीकाकरण
158 हाईस्कूलों में शिविर लगाकर किया जाएगा टीकाकरण

महासमुंद (वीएनएस)। कोरोना से बचाव एवं बेहतर स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए ज़िले में 15 से 18 वर्ष के किशोर-किशोरियों को सोमवार से कोविड के टीके लगाए जाएंगे। उक्त आयु वर्ग के विद्यार्थियों के टीकाकरण के लिए हायर सेकेण्डरी स्कूलों में शिविर आयोजित किए जाएंगे। शिविर में 18 साल से अधिक आयु के हितग्राही भी प्रथम और द्वितीय खुराक का टीकाकरण करवा सकेंगे। इसके लिए ज़िले में 158  हाईस्कूलों बनाई गयी है। हर स्कूल में न्यूनतम 120 टीके लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है । कलेक्टर ने 3जनवरी से शुरू होने वाले टीकाकरण अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिएहैं। उन्होंने ज़िले के सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि वे अपनी सुविधा अनुसार कल कम से कम एक-एक स्कूलों का निरीक्षण करेंगे एवं अच्छी व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे महासमुंद जिले में लगभग 66 हज़ार 15 से 18 आयु वर्ग के किशोर-किशोरियों को कोविड से सुरक्षा के टीके लगाए जाएंगे। किशोर-किशोरियों के लिए केवल को-वैक्सीन टीके का ही विकल्प रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here