महासमुंद (वीएनएस)। वन चेतना केन्द्र कोडार नए साल के दूसरे दिन भी पूरी तरह पर्यटकों से गुलजार रहा । राजधानी रायपुर से लेकर दूर ज़िलों से पर्यटकों का देर शाम तक ताँता लगा रहा । ज़िला प्रशासन और वन विभाग ज़िले में पर्यटन कारोबार को बढ़ावा देने के लिए कार्य योजना पर काम कर रहे हैं। कोडार डेम में पर्यटन को बढ़ावा देने शुरू से पहल की जा रही थी। कोडार जलाशय में नौकाविहार के लिए बोटिंग सुविधा, पाथ वे, घाट व टेटिंग सहित अन्य सुविधाएँ मौजूद है। राजधानी रायपुर से आयें पर्यटक आलोक राय पत्नी बबिता ने प्रतिक्रिया में बताया कि बस्तर के बाद यह जगह उन्हें बहुत सुकून भरी और पसंद आयी। उन्होंने जलपरी में कोडार जलाशय की सैर की। वही धमतरी से आयें मनोज और उनके मित्रों ने भी इस इको पर्यटन केंद्र की सराहना की। तो किसी ने सेल्फ़ी ज़ोन में सेल्फ़ी ली ।वही बच्चें भी अपने-अपने पसंदीदा खेल खेलते नज़र आए। यहाँ विभिन्न प्रकार के खेल गतिविधियों की सामग्री उपलब्ध है। वन विभाग ने रविवार के इस कार्यक्रम में कोविड नियमों का पालन भी कराया जा रहा है। लोगों को पार्किंग की व्यवस्था नही होने की शिकायत की तो किसी ने सुझाव दिए। बोटिंग के लिए पैडल वोट की और संख्या भी बढ़ाने कहा । केंटिन में खाने नाश्ता की और वेरायटी भी रखने का सुझाव पिथौरा से आये मनोज ने दिया ।