जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शाखा नांदघाट में मंगलवार को राजीव गांधी किसान न्याय योजनांतर्गत आदान राशि का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक गुरुदयाल बंजारे ने किसानों को श्रीफल व शॉल से सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार ने किसानों के हित में कई योजनाएं बनाई है, जिससे उन्हें आर्थिक संबल मिला। इस सीजन धान खरीदी 20 क्विंटल धान होगी। कांग्रेस की सरकार किसानों की सरकार है। छत्तीसगढ़ के किसान समृद्ध और खुशहाल हैं। कार्यक्रम को सेवा सहकारी समिति टेमरी के अध्यक्ष अखिलेश साहू ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में लेखराम साहू, जगदीश साहू, परमेश्वर वर्मा, देवेंद्र साहू, आरिफ बाठिया, रोली वैष्णव, गुड्डू खान आदि मौजूद रहे।