Home छत्तीसगढ़ सीएम बोले-सियान लोगों के आशीर्वाद से आज प्रदेश की सेवा करने का...

सीएम बोले-सियान लोगों के आशीर्वाद से आज प्रदेश की सेवा करने का मिला अवसर…मुख्यमंत्री को करी लड्डू व 90 किलो धान से तौला

21

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने 63वें जन्मदिन पर आयोजित स्वागत समारोह में शामिल होने बुधवार की शाम करीब 5 बजे कुम्हारी पहुंचे। शिव मंदिर पालिका कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें करी लड्डू और 90 किलो धान से तौला गया। सीएम ने इस दौरान 55.33 करोड़ रुपए के कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इसमें 7.95 करोड़ के कामों का लोकार्पण और 47.38 करोड़ के कामों का भूमिपूजन किया।

सीएम ने कहा कि पाटन के मतदाता तैयार रहें, उन्हें नहीं मतदाता को चुनाव लड़ना है। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने कांग्रेस की रीति-नीति से जुड़ने का निर्णय लिया। विधिवत कांग्रेस प्रवेश किया। सीएम ने 5 माइनर नहर की लाइनिंग 13.61 करोड़, कुम्हारी बड़ा तालाब से कुम्हारी श्मशान घाट तक 1.5 किमी तक मार्ग निर्माण 3.49 करोड़, कृषि उपज मंडी दुर्ग में 26.25 करोड़ के कामों का भूमिपूजन किया।

बघेल ने पाटन के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की धरती को प्रणाम करते हुए अपनी बात कही। उन्होंने कहा कि पाटन में राजनीतिक जागरूकता शुरू से रही है। सियान लोगों के आशीर्वाद से आज प्रदेश की सेवा करने का अवसर मिला है। छत्तीसगढ़ प्रदेश किसानों का प्रदेश है। सरकार ने किसानों के आर्थिक स्थिति को ऊपर उठाने योजनाएं संचालित कर रही है।

स्वास्थ्य शिविर लगा

बघेल के जन्मदिन पर कुरुदडीह में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। निशुल्क स्वास्थ्य जांच के साथ दवाओं का भी वितरण किया गया। वरिष्ठ नागरिकों को वाकिंग स्टिक, आंखों में तकलीफ वालों को चश्मा और कम सुनने वालों को श्रवण यंत्र दिया गया। इससे पहले ग्रामीणों और वरिष्ठजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

जगह-जगह स्वागत

मुख्यमंत्री का जगह-जगह स्वागत किया गया। इधर रैली की शक्ल में दुर्ग और भिलाई के कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि सीएम को बधाई देने पहुंचे। विधायक अरुण वोरा, देवेंद्र यादव, नीरज पाल, धीरज बाकलीवाल, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेंद्र साहू, अपेक्स बैंक के डायरेक्टर राकेश ठाकुर, कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर, ऋषभ जैन सहित अन्य भी शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here