25 अगस्त ग्राम साल्हेघोरी के शासकीय हाईस्कूल के विद्यार्थियों ने शिक्षकों कमी को दूर करने सड़क पर बैठ गयी। छात्रों की मांग है कि स्कूल में शिक्षकों की कमी होने के कारण उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम साल्हेघोरी शासकीय हाई स्कूल में नौवीं, दसवीं की कक्षा संचालित होती है। जिसमें नौवी कक्षा में 76 और दसवीं में 46 बच्चे अध्यनरत हैं। छात्र छात्राओं का कहना है,की विभिन्न विषयों के शिक्षक नहीं होने के कारण उनके प्रभाव पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
छात्रों ने बताया कि स्कूल में महज तीन ही शिक्षक द्वारा अध्यापन का कार्य कराया जा रहा है। उसमें भी एक अतिथि शिक्षक के रूप में अध्यापन का कार्य करा रहे हैं। स्कूल के साफ सफाई व्यवस्था के लिए यहां चपरासी की भी नियुक्ति नहीं की गई है, जिसके कारण साफ सफाई भी विद्यार्थियों करने विवश है। विद्यार्थियों ने मांग किया है, कि जल्द ही उनके विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति किया जाए जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित नही हो सके।