Home छत्तीसगढ़ युवा संवाद एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन संपन्न

युवा संवाद एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन संपन्न

15

आस्था समिति के द्वारा नेहरू युवा केंद्र बिलासपुर के तत्वाधान में डा. ज्वाला प्रसाद मिश्र विज्ञान महाविद्यालय मुंगेली में *युवा संवाद एवं मतदाता जागरूकता* कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राहुल देव कलेक्टर, विशिष्ट अतिथि मंयक सोनी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सत्यदेव शर्मा वनमंडलाधिकारी, प्रवीण तिवारी डिप्टी कलेक्टर, एस. के. तिवारी प्राचार्य, ए. के. पूरले जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना, अंजु बाला शुक्ला जिला बाल संरक्षण अधिकारी उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राहुल देव कलेक्टर ने जागरूकता कार्यक्रम में युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए नई पीढ़ी को मतदान का महत्व समझना जरूरी है। हमारा एक मत लोकतंत्र को मजबूत तो बनाता ही है, साथ में हम अपने पसंद के उम्मीदवार का चयन करने के साथ अपने बेहतर भविष्य निर्माण वाली सरकार का चुनाव करते है। हमारे एक मत से पूरा सामाजिक परिदृश्य बदल सकता है। अगला शासन किसका होगा, कैसे होगा, इसका निर्णय लेना आपके हाथों में है। अगर अच्छा सुशासन हो, तो सही मायने में विकास होगा और यह तभी संभव होगा, जब आप अपने मताधिकार का स्वयं जागरूक होकर प्रयोग करेंगे। सचिव मयंक सोनी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने कहा कि भारत का संविधान देश के सभी नागरिकों को मतदान का अधिकार देता है, इस अधिकार का प्रयोग हम सभी को अपना पहला कर्तव्य मानते हुए पूरा करना चाहिए। उन्होंने युवाओं को संविधान में मताधिकार हेतु प्रदत्त अधिकार और कर्तव्यों के बारे में बताया। उमाशंकर कश्यप कार्यकर्ता ने बताया कि युवा संवाद का विषय पंचप्रण मे से *नागरिक कर्तव्य, एकता एकजुटता* युवा संवाद का उद्देश्य देश की एकता, अखंडता को बनाए रखना एवं आपसी भाईचारा कायम रखते हुए, युवाओं को नागरिक कर्तव्य का पालन करना हैं, साथ ही साथ युवाओं के व्यक्ति विकास के संबंध में जानकारी दिया । आस्था समिति संस्था एक स्वयं सेवी व गैर सरकारी अलाभकारी पंजीकृत संस्था है जिसका पंजीयन मप्र सोसाइटी रजिस्ट्रीकरण अधिनियम 1973 के अंतर्गत 15 अक्टूबर 1999 को पंजीकृत है जिसका पंजीयन क्र 2645 है। संस्था जिला कबीरधाम, मुंगेली, राजनांदगाव, बेमेतरा, गौरेला – पेंड्रा -मरवाही एवं बिलासपुर में सक्रिय रूप कार्यरत है आस्था समिति प्रमुख रूप से विकास के क्षेत्र में स्थानीय युवा, महिलाओ की क्षमता वर्धन करतें हुए आगे बढ़ाने की प्रक्रिया के लिए प्रयासरत है। आस्था समिति के द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह् से भेंट किया गया । कार्यक्रम में पवनदास अनंत प्रधान आरक्षक, छबी लाल साहू, आस्था समिति कार्यकर्ता लक्ष्मीनारायण सोनवानी, संजय कुमार बघेल, नंदकिशोर राठौर, प्राध्यापक एवं युवाओं की उपस्थिति रहें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here