बिलासपुर में आयोजित संकल्प शिविर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्यकर्ताओं को छत्तीसगढ़ की अस्मिता को बचाने के साथ ही नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने और कांग्रेस के उम्मीदवार को जिताने की शपथ दिलाई। उन्होंने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के किसी भी बूथ में बड़े नेता आ जाए, हमें नहीं हरा सकते। क्योंकि, प्रत्येक बूथ में कांग्रेस के निष्ठा के साथ काम कर रहे हैं। सोमवार को सीएम बघेल जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों के संकल्प शिविर में शामिल हुए।
उन्होंने बिलासपुर में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए हुए छत्तीसगढ़ की अस्मिता का मुद्दा उठाया। उन्होंने दो टूक कहा कि छत्तीसगढ़ महतारी की अस्मिता उनके सम्मान और प्रदेश के खनिज संसाधनों को भावी पीढ़ी की बेहतरी के लिए सुरक्षित रखना जरुरी है।
ईडी और आइटी को प्रभावी ढंग से रोकना है और कार्रवाई का विरोध करते हुए हम सबको एकजूट होना है। अब ऐसी ताकतों के खिलाफ एकजूटता से लड़ाई लड़ने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि चुनाव में हमे भाजपा के साथ ही ईडी और आइटी से भी लड़ाई लड़नी होगी। भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच केंद्रीय एजेंसी के भरोसे चुनाव लड़ना चाह रही है। यही उनके प्रमुख कार्यकर्ता हैं।
अब समय चुप बैठने का मूक दर्शक बनने का नहीं है। डराने धमकाने और राजनीतिकि उद्देश्य से की जा रही कार्रवाई का सामूहिक विरोध का समय आ गया है। कार्यकर्ताओं को अगाह करते हुए कहा कि हमें तमाशबीन बनकर नहीं बैठना है और यह सोचना भी नहीं है कि फलां के घर में ईडी गई है,हमें क्या करना है। एक दिन वह आपके घर में घुस सकती है। ईडी किसी कांग्रेसी के घर जाए हम सबको खड़ा होना है और डटकर मुकाबला करना है।
वाशिंग मशीन बन गई भाजपा
सीएम बघेल ने चुटकी लेते हुए कहा कि विराेधी दल के नेता जब तक भाजपा की खिलाफत करते हैं उसे भ्रष्टाचारी की संज्ञा दे दी जाती है। जैसे ही भाजपा में चले जाते हैं उसका शुद्धीकरण अपने आप हो जाता है। भाजपा वाशिंग मशीन हो गई है। महाराष्ट्र का इसका उदाहरण है।
प्रदेश अध्यक्ष बैज बोले- भाजपा ने बस्तर को जलता छोड़ दिया था
इससे पहले शिविर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि भाजपा ने अपने 15 साल के कार्यकाल में बस्तर को जलता हुआ छोड़ दिया था। राज्य में कांग्रेस की सरकार आने के बाद बस्तर में नए स्कूल खुल रहे हैं, औद्योगिक विकास हो रहा है। बस्तर का कपड़ा विदेश जा रही है और आदिवासियों को जल, जंगल, जमीन का अधिकार दिया गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गुटबाजी से उपर उठकर प्रत्याशी को जिताने के लिए काम करने और प्रदेश में दोबारा कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए संकल्प दिला रहे हैं।