Home छत्तीसगढ़ 465 करोड़ से एयरपोर्ट की तरह बनेगा रेलवे स्टेशन….भव्य एंट्रेंस-लाउंज बनेंगे, फर्स्ट...

465 करोड़ से एयरपोर्ट की तरह बनेगा रेलवे स्टेशन….भव्य एंट्रेंस-लाउंज बनेंगे, फर्स्ट फ्लोर पर फूड कोर्ट और शॉपिंग मॉल भी

8

बिलासपुर रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तरह डेवलप करने के बाद भीतर का नजारा कुछ इस तरह का होगा। भव्य एंट्रेंस के बाद यात्रियों के लिए सुविधाजनक वेटिंग हॉल मिलेगा। फर्स्ट फ्लोर पर फूड कोर्ट के अलावा शॉपिंग मॉल भी होगा। इस पर 465 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। रेलवे ने डीपीआर तैयार कर बोर्ड को भेजा है। मंजूरी मिलने के बाद टेंडर किया जाएगा। इसके बाद काम पूरा होने में 32 महीने लगेंगे। सब कुछ आने वाले 30 सालों में यात्रियों की भीड़ को फोकस कर तैयार किया जा रहा है।

नई लिफ्ट लगाई जाएगी, बुजर्गों के लिए बैटरी कार

प्लेटफार्म में प्रवेश करते ही ऐसा महसूस होगा जैसे किसी बड़े शॉपिंग मॉल या फिर भव्य एयरपोर्ट में प्रवेश कर रहे हैं। पूरे प्लेटफार्म का इंटीरियर देखने लायक होगा। शेड की जगह पर बेहतरीन फाल्स सीलिंग से डिजाइन की हुई छत होगी। प्र​थम तल पर फूड कोर्ट और छोटा शॉपिंग मॉल भी होगा। इसमें सफर में जरूरी सभी तरह के सामान होंगे। वेटिंग हॉल से लेकर रिटायरिंग रूम को सुविधाजनक बनाया जाएगा। बुजुर्ग यात्रियों के लिए बैटरी कार की सुविधा होगी। एस्कलेटर और लिफ्ट लगाए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here