Home छत्तीसगढ़ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रायपुर पहुंचे:BJP कार्यालय में कोर कमेटी की बैठक...

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रायपुर पहुंचे:BJP कार्यालय में कोर कमेटी की बैठक ले रहे….उम्मीदवरों की दूसरी लिस्ट पर भी होगी चर्चा

18

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के अपने तय समय से करीब 3 घंटे देरी से रायपुर पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट से सीधे बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुंच गए हैं। यहां पर वे कोर कमेटी की बैठक ले रहे हैं। इसमें चुनावी रणनीतियों को लेकर चर्चा होगी साथ ही प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट और घोषणा पत्र पर भी चर्चा संभव हैं। इसके अलावा कल जारी किए जाने वाले आरोप पत्र का भी अंतिम अवलोकन अमित शाह करने वाले हैं।

बैठक में प्रदेश भाजपा प्रभारी व चुनाव प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश चुनाव सह प्रभारी डा. मनसुख मंडााविया, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, भाजपा के प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप, ओपी चौधरी और विजय शर्मा समेत अन्य नेता शामिल हैं। इससे पहले छत्तीसगढ़ पहुंचने पर स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया।

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के राष्ट्रीय नेताओं का लगातार दौरा चल रहा है। बीजेपी के केन्द्रीय नेतृत्व का पूरा फोकस इस समय छत्तीसगढ़ पर है। इसी कड़ी में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज से प्रदेश में दो दिवसीय दौरे हैं। कोर कमेटी की बैठक के बाद सराईपाली में शाह की सभा भी होगी। जिसके बाद कयास लगाया जा रहा है कि बैठक के दौरान ही बीजेपी प्रत्याशियों के दूसरे लिस्ट पर चर्चा होगी और जल्द ही जारी हो जाएगी।

अगले दिन 2 सितंबर को अमित शाह सुबह 11 बजे राजधानी के पं. दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम में एक कार्यक्रम में कांग्रेस सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी करेंगे। इसके बाद शाह हेलीकाप्टर से सराईपाली में आयोजित जनजातीय सम्मेलन में अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल होंगे।

केंद्रीय नेतृत्व का पूरा फोकस इन दिनों छत्तीसगढ़ की चुनावी रणनीति पर है। जिसके चलते पार्टी के शीर्ष नेता लगातार छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे हैं। गृहमंत्री अमित शाह का 70 दिनों में चौथा छत्तीसगढ़ दौरा होगा। इससे पहले उन्होंने 22 जून को दुर्ग में एक बड़ी आम सभा को संबोधित किया था। इसके 12 दिन बाद 5 जुलाई और 22 जुलाई को को रायपुर आए। अब करीब 40 दिन बाद फिर शाह आ रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here