महासमुंद जिले में जिला प्रशासन का बुलडोजर रविवार को ग्राम खैरा के कब्जाधारकों पर चला। इस दौरान लगभग आधा दर्जन पक्की दुकानों को तोड़ा गया, वहीं कार्रवाई के दौरान ही बाकी लोगों ने शासकीय जमीन से कब्जा हटाना शुरू कर दिया।
बता दें कि रायपुर-ओडिशा नेशनल हाईवे- 353 के किनारे ग्राम खैरा में शासकीय जमीन पर कब्जा करने वाले 55 लोगों को बेदखली का नोटिस जारी किया गया था। जिला प्रशासन ने कब्जा हटाने के लिए 7 दिनों का वक्त भी दिया था, लेकिन कब्जाधारी अतिक्रमण हटाना छोड़ कलेक्ट्रेट घेराव जैसी रणनीति अपनाने लगे।
इसके बाद प्रशासन ने रविवार को अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चला दिया। इस संबंध में मौके पर मौजूद महासमुंद तहसीलदार चंद्रशेखर मंडई ने बताया कि कब्जाधारियों को नोटिस जारी किया गया था, उन्हें पर्याप्त समय भी दिया गया, लेकिन उन्होंने अतिक्रमण नहीं हटाया। जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी में प्रशासन ने ये कार्रवाई की है। उन्होंने यह भी बताया कि नेशनल हाईवे किनारे किए गए अवैध कब्जों को हटाने की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।