Home छत्तीसगढ़ भानुप्रताप सिंह को कांग्रेस प्रत्याशी बनाने की मांग….सर्व आदिवासी समाज ने कहा-...

भानुप्रताप सिंह को कांग्रेस प्रत्याशी बनाने की मांग….सर्व आदिवासी समाज ने कहा- मांग पूरी नहीं होने पर चुनाव मैदान में खड़ा करेंगे अपना उम्मीदवार

6

सूरजपुर जिले के प्रेमनगर विधानसभा क्षेत्र में सर्व आदिवासी समाज ने अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह को कांग्रेस का उम्मीदवार बनाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि हम भानुप्रताप सिंह को अपना समर्थन देते हैं।

सर्व आदिवासी समाज ने कहा कि अगर भानुप्रताप सिंह कांग्रेस प्रत्याशी नहीं बनाए जाते हैं, तो हम प्रेमनगर विधानसभा सीट पर अपना उम्मीदवार खड़ा करेंगे। गोड़ समाज के जिला अध्यक्ष विजय मरपच्ची ने कहा कि जिस तरह से भानुप्रताप ने समाज के लिए काम किया है, उस तरह से कभी किसी ने नहीं किया।

सर्व आदिवासी समाज ने कहा कि वे वर्तमान विधायक खेल साय सिंह से संतुष्ट नहीं हैं और पूर्व विधायक भानुप्रताप सिंह को प्रत्याशी के तौर पर देखना चाहते हैं। जुनास इक्का जिला अध्यक्ष उरांव समाज सूरजपुर ने कहा कि अगर कांग्रेस इन्हें अपना उम्मीदवार बनाती है, तो आदिवासी समाज का पूर्ण सहयोग पार्टी को मिलेगा, नहीं तो हम अपना उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारेंगे। रविवार को सर्व आदिवासी समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के समर्थन में खूब नारे लगाए।

सूरजपुर जिले की बात करें, तो भाजपा ने यहां से अपने तीनों उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। वहीं कांग्रेस में उम्मीदवारों की लंबी लिस्ट है। प्रेमनगर विधानसभा सीट की बात करें, तो यहां से लगातार दो बार से वरिष्ठ आदिवासी नेता खेल साय सिंह विधायक हैं।

सूरजपुर जिले की बात करें, तो 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने इस जिले में शानदार प्रदर्शन करते हुए क्लीन स्वीप किया था। वहीं, बीजेपी इस जिले में एक भी सीट नहीं जीत पाई थी। जिले में 3 विधानसभा सीट प्रेम नगर, भटगांव और प्रतापपुर है। प्रेम नगर से विधायक खेल साय सिंह, भटगांव से पारस नाथ राजवाड़े और प्रतापपुर से प्रेमसाय सिंह टेकाम हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here