रायगढ़ प्रदेश का पहला जिला बन गया है जहां ग्राम पंचायतों में यूपीआई से टैक्स लिया जा रहा है। डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के मकसद से ऐसा किया गया है।
जिले के ग्राम पंचायतों में ऑनलाइन पेमेंट से टैक्स पेमेंट की सुविधा मुहैया कराने कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देश और सीईओ जिला पंचायत जितेंद्र यादव के मार्गदर्शन में ये पहल की गई है।
इसमें कर दाता क्यूआर कोड स्कैन कर सीधे पंचायत के खाते में टैक्स जमा कर सकते हैं। डिजिटल पेमेंट के रूप में पंचायतों द्वारा कर इकट्ठा करने वाला रायगढ़ प्रदेश का पहला जिला है।
इस बारे में बताते हुए सीईओ जिला पंचायत जितेंद्र यादव ने बताया कि टेक्नोलॉजी को लोक सुविधाओं से जोड़ते हुए पंचायतों में यूपीआई कोड से ऑनलाइन पेमेंट की शुरुआत की गई है।
इससे एक ओर जहां पैसे खाते में जमा होने से कर संग्रहण में पारदर्शिता बढ़ेगी। वहीं, नकद मिलने वाली राशि को बैंक में जमा करने में लगने वाले समय की बचत भी होगी।
उन्होंने बताया कि जिले के सभी पंचायतों की यूपीआई आईडी बनाई गई है। इस मामले में भी रायगढ़ प्रदेश में अव्वल है।
लोगों ने कहा- पारदर्शिता बढ़ाने और समय बचाने पहल जरूरी
गांवों में लोगों ने यूपीआई से टैक्स देना भी शुरू कर दिया है। पुसौर ब्लॉक में घुटकुपाली गांव के सुकांत समरथ कहते हैं, उन्होंने इस बार अपने मकान टैक्स का ऑनलाइन भुगतान किया है। पारदर्शिता बढ़ाने और समय बचाने के लिहाज से ये पहल जरूरी है।