Home राष्ट्रीय 2047 तक काम करने वाले 85 फीसदी लोग टैक्स देने योग्य वेतन...

2047 तक काम करने वाले 85 फीसदी लोग टैक्स देने योग्य वेतन कमा रहे होंगे, अभी ये केवल 22 फीसदी: वित्त मंत्री

17

देश में इनकम टैक्स फाइलिंग में 3 गुना की वृद्धि हुई है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह बात कहते हुए बताया कि हर टैक्स ब्रैकेट में कम-से-कम गुना इजाफा हुआ है और कइयों में तो यह 4 गुना के करीब पहुंच गया है. केंद्रीय मंत्री सीतारमण ने यह बातें मुंबई में आयोजित ‘ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2023’ में कही. उन्होंने कहा कि इस मामले में सबसे आगे महाराष्ट्र रहा है. छत्तीसगढ़, नॉर्थ-ईस्ट और जम्मू-कश्मीर में आईटीआर फाइलिंग में 10 फीसदी से अधिक का उछाल है.

सीतारमण का कहना है कि अभी देश में 22.5 फीसदी श्रमबल टैक्स स्लैब में आने वाली सैलरी प्राप्त करता है, लेकिन अगले 25 साल में यह बढ़कर 85.3 फीसदी हो जाएगा. बकौल मंत्री, “वित्त वर्ष 23 में 7 करोड़ इनकम टैक्स भरने वाले हैं. 2047 में यह संख्या बढ़कर 48.2 करोड़ हो जाएगी.

बैंक सुनिश्चित करें ये काम
वित्त मंत्री ने कहा है कि बैंकों व अन्य वित्तीय संस्थानों को सुनिश्चित करना होगा कि खाताधारक अपने अकाउंट के उत्तराधिकारी की घोषणा करे. इससे अनक्लेम्ड फंड्स को कम करने में मदद मिलने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि म्यूचुअल फंड्स और स्टॉक मार्केट समेत पूरे फाइनेंशियल मार्केट को यह बात ध्यान में रखनी होगी. उन्होंने कहा, “मैं बैंकिंग प्रणाली, वित्तीय इकोसिस्टम और अन्य सभी लोगों से कहना चाहती हूं कि वह इस बात को ध्यान में रखें कि वह जब भी किसी का पैसा संभाले तो उसके भविष्य के बारे में भी सोचें और ग्राहकों से नॉमिनी बनाने व उनका नाम और पता देने का आग्रह करें.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here