रायपुर (वीएनएस)। मुख्यमंत्री बघेल की अध्यक्षता में सोमवार को उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ ग्रीन काउंसिल की बैठक आयोजित हुई है। ज्ञातव्य है कि पहली बार प्रदेश में ऐसी बॉडी का गठन किया गया है। किसी अन्य राज्य में ऐसी संस्था नहीं। यूएन के सतत विकास के लक्ष्य को पूरा करने के साथ रीजेनेरेटिव डेवलेपमेंट को शुरू करने का है उद्देश्य। न्यू एज ग्रीन इकोनॉमी बनाने को लेकर काम करेगी छत्तीसगढ़ ग्रीन काउंसिल।