Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में आज रुक-रुककर होती रहेगी बारिश:सरगुजा संभाग में भारी वर्षा की...

छत्तीसगढ़ में आज रुक-रुककर होती रहेगी बारिश:सरगुजा संभाग में भारी वर्षा की चेतावनी, रायपुर समेत कई जिलों में छाए रहेंगे बादल

13
छत्तीसगढ़ में मानसून में एक बार फिर एक्टिव हो गया है। प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में आज भी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने हल्की से मध्यम बारिश बारिश की संभावना जताई है। सरगुजा संभाग के कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। प्रदेश में 1 जून से 8 सितम्बर तक 810.2 मिलीलीटर बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 19 फीसदी कम है। जबकि प्रदेश के सुकमा जिले में 20 फीसदी ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है। गुरुवार को रायपुर समेत कई जिलों में दिनभर रुक-रुककर बारिश होती रही। शाम तक बारिश का दौर चलता रहा। रायपुर के अलावा दूसरे जिलों में भी इसी तरह का मौसम रहा। इन इलाकों में हुई बारिश (आंकड़े सेंटीमीटर में) कोंडागांव -12 सेंटीमीटर, बकावंड – 10 सेंटीमीटर, माना-रायपुर-एपी-8 सेंटीमीटर लाभांडीह, भानुप्रतापपुर -7 सेंटीमीटर, बस्तर, तखतपुर, दुर्ग, दुर्गकोंदल, रायपुर – 6 सेंटीमीटर, अंबागढ़ चौकी पैड़ा -5 सेंटीमीटर, मनेंद्रगढ़, पेंड्रा रोड, फरसगांव, वास्तानार, मरवाही, खड़गवा -4 सेंटीमीटर, कुसमी, भैरमगढ़, माकड़ी, डोंगरगढ़, चारामा, राजिम, सुकमा, कोरबा। कटघोरा, खैरागढ़, मुंगेली, कोटा, छुरा, कवर्धा, बगीचा, पखांजूर, रामानुजगंज -3 सेंटीमीटर। बडेराजपुर, पथरिया, बोड़ला, मोहला, केशकाल, पत्थलगांव, लोरमी, गंडई, सिमगा, रायगढ़, ओडगी, अंतागढ़, देवभोग, बैकुंठपुर, कटेकल्याण, वाड्रफनगर, कांकेर, धमधा, बलरामपुर, बागबाहरा, अंबिकापुर -2 सेंटीमीटर और कुछ जगहों में इससे कम बारिश रिकॉर्ड की गई है। अब जानिए जिलों में कैसा रहेगा मौसम का हाल सरगुजा – जिले के अधिकांश जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। जशपुर – मौसम विभाग ने यहां भी हल्की से मध्यम बारिश के संकेत दिए हैं। बलरामपुर – बलरामपुर में अब तक औसत सामान्य से कम बारिश हुई है। आज मौसम विभाग ने यहां बारिश की संभावना जताई है। राजनांदगांव – जिले में बीते दिनों अच्छी बारिश हुई है। मौसम विभाग ने आज भी कुछ जगहों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। कबीरधाम – यहां मौसम परिवर्तन की संभावना है जिले में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। रायपुर – राजधानी में बुधवार 50 फीसदी से बादल छाए रहेंगे, कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। कांकेर – जिले में मौसम विभाग में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। बीजापुर – बस्तर संभाग के इस जिले में मौसम विभाग के ने तेज बारिश की संभावना जताई है। रायगढ़ – जिले में कुछ जगहों पर बारिश हुई, आज हल्की से मध्यम बारिश होगी। कल ज्यादातर इलाकों में बारिश के संकेत हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here