ग्राम खैरवार में बाबा गुरु घासीदास के द्वितीय पुत्र महान क्रांतिकारी, समाज सुधारक, युग पुरुष और मानवाधिकार के लिए सतनाम आंदोलन के स्तम्भ महान शूरवीर प्रतापी राजा गुरू बालक दास का जयंती मनाई गई,प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी परम्परागत पूरे विधिविधान के साथ महान शूरवीर प्रतापी राजा गुरु बालक दास बाबा की जयंती 7 सितंबर, दिन – गुरूवार को लगातार 17 साल से ग्राम खैरवार खुर्द में मनाते आ रहे हैं साथ ही मंदिर में चौका आरती पूजा अर्चना कर Dj के साथ बाईक रैली की शोभायात्रा झाँकी में पवित्र ज्योति कलश की स्थापना के बाद ग्राम खैरवार खुर्द से ग्राम चिल्फी उसके बाद ग्राम गोंडखाम्ही के मंदिर में पूजा अर्चना कर बाईक रैली की समापन पुनः खैरवार खुर्द में हुआ, बाईक रैली निकालकर मानवता का संदेश देते हुए सतनाम शोभायात्रा निकाली गई। युवाओं के बनाए स्टेज़ में सतनाम शोभायात्रा में शामिल प्रबुद्धजनों का फूलमालाओं के साथ भव्य स्वागत किया, सतनाम शोभायात्रा के अवसर पर सतनामी समाज के युवा वर्ग ख़ासे उत्साहित नज़र आए उन्होंने सतनामी इतिहास में समाज की शौर्यता औऱ पराक्रम को अपनी परांगत कलाओं का मंत्रमुग्द कर देने वाला ख़ास प्रदर्शन किया जो कि सतनाम शोभायात्रा के दौरान बाबा गुरु बालक दास के जयंती कार्यक्रम झाँकी सतनाम शोभायात्रा को सफ़ल बनाने में मुख्य रूप से खैरवार खुर्द के समस्त ग्रामवासियों का सहयोग रहा