पत्नी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखकर गुस्साए पति ने पुलिस आरक्षक के गुप्तांग पर हसिए से वार कर दिया. हमले में गंभीर रूप से घायल पुलिस आरक्षक को उपचार के लिए बिलासपुर स्थित अपोलो अस्पताल में दाखिल कराया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार, शहर के पॉश इलाके में रहने वाले आरोपी की पत्नी के साथ पुलिस वाहन चालक आरक्षक रोहित सिंह परिहार का अवैध संबंध है. देर रात पत्नी के साथ पुलिस आरक्षक को संदिग्ध स्थिति में देखकर पति का गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुंचा और हसिए से पुलिस आरक्षक के गुप्तांग पर वार कर दिया. जानकारी मिलने के बाद कोतवाली पुलिस जांच में जुट गई है. आरक्षक के साथ आरोपी दोनों के खिलाफ मामला दर्ज करेगी.