मुंगेली तहसील ग्राम पंचायत जल्ली में PHE विभाग नल-जल योजना के तहत् ठेकेदार और अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों के हक अधिकार को गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं किया जा रहा है जिसके कारण ग्रामवासियों में आक्रोश:- ग्राम पंचायत जल्ली में नल-जल योजना के तहत् जो कार्य चल रहा है उसमें ठेकेदार और PHE के कुछ अधिकारियों द्वारा मिलीभगत से गांव में बन रहे घर-घर नल कि जो व्यवस्था की जा रही है उसमें सीमेंट रेत और बजरी कि चोरी कि जा रही है जिसके कारण घर-घर में बन रहे नल की प्लेटफॉर्म बनने के कुछ ही दिनों में जर्जर हो रही है और गांव में खोदी गई सीसी रोड की कांक्रीटींग में भी 2/3 इंच ढलाई कि जा रही है और ठेकेदार को बोलने पर PHE में जाकर साहब से बात करने कि धमकी दी जाती है लगातार PHE के इंजीनियर द्वारा कार्य को बिना चेक किये ठेकेदार कि बिल भुगतान पर हस्ताक्षर कर दी जा रही है, पानी कि टंकी जो बनने के बाद सिपेज (लीक) हो रही है ग्रामीणों द्वारा आशंका जताई जा रही है कि पानी टंकी टुटकर क्षतिग्रस्त न हो जाए, हर घर में लगे नल प्लेटफॉर्म कि कांक्रीटींग को चेक कर के फिर से बनाने कि जरुरत है जिससे ग्रामवासियों को गुणवत्तापूर्ण जल-नल कि व्यवस्था की जाय | यह कार्य ऐसा ही चलता राहा तो नल – जल योजना के इस लाभ को ग्रामवासि नहीं ले पायेंगे और यह योजना सिर्फ कागजी ही लाभ दे पायेंगी पंचायत को इसकी उच्च अधिकारियों द्वारा जांच कि जाय | राहुल मंगेशकर समाजिक कार्यकर्ता मोबाइल:-7889585668
Email:- rahulmangeshkar4@gmail.com