छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने 21 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। जिसके बाद सत्ताधारी दल कांग्रेस की तरफ से अब तक कोई लिस्ट जारी नहीं होने पर लगातार बीजेपी नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं, वे सूची जारी नहीं होने को कांग्रेस का डर बता रहे हैं। जिसे लेकर डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने मजाकिया अंदाज में बीजेपी पर तंज कसा है। सिंहदेव ने कहा कि बीजेपी बहुत सही कह रही है, हम लोगों से ज्यादा डरपोक कोई नहीं है, भाजपा ही हौसले वाली है जबकि हम लोग तो डरपोक है। उन्होंने कहा कि हमने सरकार में रहकर 5 साल काम किया है। हमने सभी के लिए काम किया है। हमें इस बात का भरोसा है,सब कुछ देखकर सबसे अच्छे से फीडबैक लेकर जारी ही लिस्ट जारी करेंगे। उन्होंने कहा कि 2 हजार से ज्यादा आवेदन आए हैं और सभी की शॉर्ट लिस्टिंग हो रही है, इसलिए समय तो लगेगा।