Home छत्तीसगढ़ बड़े आयोजनों और सभाओं पर रोक लगाने की आवश्यकता है : भूपेश...

बड़े आयोजनों और सभाओं पर रोक लगाने की आवश्यकता है : भूपेश बघेल

वरिष्ठ अधिकारियों की उच्च स्तरीय आपात बैठक में मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

21


रायपुर (वीएनएस)। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि हम निश्चित रूप से तीसरी लहर की ओर बढ़ रहे हैं। कोरोना के मामले तेजी से बढ़ेंगे। इसकी जल्द पहचान और तत्काल इलाज शुरू कर स्थिति नियंत्रित की जा सकती है। बड़े आयोजनों और सभाओं पर रोक लगाने की आवश्यकता है।
मुख्यमंत्री बघेल ने आज, सोमवार को प्रदेश में कोरोना की स्थिति की समीक्षा करने वरिष्ठ अधिकारियों की उच्च स्तरीय आपात बैठक ली। बैठक में श्री बघेल ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर सभी जिलों को अलर्ट रहने कहा। रोजाना जांच की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। अस्पतालों में सभी व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने कहा। सभी जगहों पर कोविड अनुकूल व्यवहारों का कड़ाई से पालन करवाने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मीटिंग में अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि संभागों और जिलों से जानकारी मंगाए। पता करें कि बाकी इलाकों में कोरोना की क्या स्थिति है। लॉकडाउन के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले सभी वर्गो से बात की जाएगी। अधिकारियों से कहा गया है कि व्यापारियों, औद्योगिक सेक्टरों से बात की जाए। उन्होंने कहा कि सबसे चर्चा करने के उपरांत कोई कदम उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार पूरी नजर रखी हुई है। परिस्थितियों के अुनसार फैसला लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here