Home छत्तीसगढ़ आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पुख्ता तैयारी:बालोद में 3 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र,...

आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पुख्ता तैयारी:बालोद में 3 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र, 814 पोलिंग बूथ पर होगी वोटिंग

7

बालोद जिला प्रशासन ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस साल विधानसभा चुनाव में 814 मतदान केद्रों के माध्यम से वोटिंग कराई जाएगी। कलेक्टर ने बताया कि जिले में अति संवेदनशील केवल 3 मतदान केंद्र हैं, जहां पर विशेष मॉनिटरिंग की जा रही है।

वहीं इस बार लगभग 750 मतदान केंद्रों में वेब कास्टिंग भी की जाएगी। कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने बताया कि 50 प्रतिशत मतदान केंद्रों में वेब कास्टिंग की व्यवस्था होगी।

शांतिपूर्ण चुनाव करवाने की कवायद

बालोद जिले में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो, इसके लिए कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था रहेगी। लगभग 1 लाख स्कूली छात्र-छात्राओं ने मतदान के लिए अपने परिजनों और दोस्तों को पत्र भी लिखा है। कलेक्टर ने बताया कि हमें पूरा यकीन है कि बालोद जिले में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अधिकारियों-कर्मचारियों की बैठक लगभग हो चुकी है।

लाइवलीहुड कॉलेज होगा मतगणना स्थल

कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी कुलदीप शर्मा ने बताया कि ग्राम पाकुरभाट में जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज को निर्वाचन के लिए स्ट्रॉन्ग रूम और मतगणना स्थल बनाया जाएगा। कलेक्टर ने छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार तैयारियों के निर्देश दिए हैं। इस इलाके में स्ट्रीट लाइट लगाए जाएंगे, साथ ही जो भी कमी है, उसे दूर कर लिया जाएगा।

कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए भी जगह-जगह विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं और उन्हें मतदान के फायदे बताए जा रहे हैं। चुनाव लोकतंत्र का पर्व है और इसके लिए प्रशासनिक तैयारी अब अंतिम चरण में है।

जगह-जगह चेकिंग

बालोद जिला पुलिस अधीक्षक डॉ जितेंद्र यादव ने बताया कि आगामी चुनाव को देखते हुए जिले के सभी क्षेत्रों में दुरुस्त चेकिंग व्यवस्था लागू कर दी गई है। पुलिस और पेट्रोलिंग टीम अपने-अपने स्तर पर जांच कर रही है। एक विशेष टीम बॉर्डर पर आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग भी कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here