Home छत्तीसगढ़ रेलवे ट्रैक से पहले ही रोक दिए गए आंदोलनकारी:रेलवे व केंद्र सरकार...

रेलवे ट्रैक से पहले ही रोक दिए गए आंदोलनकारी:रेलवे व केंद्र सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी, रेल रोको आंदोलन को पुलिस ने किया विफल

10

बिलासपुर में नागरिक सुरक्षा मंच और युवक कांग्रेस के रेल रोको आंदोलन को पुलिस ने विफल कर दिया। रेल रोकने पहुंचे नेताओं व कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रेलवे ट्रैक पर पहुंचने से पहले ही रोक दिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने रेलवे और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर अपना गुस्सा उतारा। कुछ देर हंगामा व प्रदर्शन के बाद आंदोलनकारी वापस लौट गए।

दरअसल, रेलवे के खिलाफ नागरिक सुरक्षा मंच और युवक कांग्रेस ने आंदोलन करने की चेतावनी दी थी, जिसके तहत आज रेल रोको आंदोलन किया जाना था। युवक कांग्रेस नेताओं की चेतावनी के बाद मंगलवार सुबह से ही आरफीएफ की टीम उसलापुर पहुंच गई थी। वहीं, स्थानीय पुलिस ने भी आंदोलनकारियों को रोकने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी।

पुलिस से हुई झूमाझटकी, प्रदर्शनकारियों ने मचाया हंगामा
दोपहर में आंदोलनकारी रैली लेकर पहुंचे तब पुलिस ने रेलवे ट्रैक से पहले ही पुलिस ने बेरिकेडिंग कर रोक लिया। वहीं, रेलवे ने भी उसलापुर स्टेशन सहित आसपास तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी। बेरिकेडिंग के पास रोकने के बाद आंदोलनकारियों व पुलिस के बीच जमकर झूमाझटकी हुई। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा मचाया और केंद्र सरकार और रेलवे प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी।

इसलिए किया जा रहा है आंदोलन
नागरिक सुरक्षा मंच के संयोजक व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अमित तिवारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ की जनता के साथ रेलवे लगातार ज्यादती कर रहा है। पिछले दो साल से यात्री गाड़ियों की लेट लतीफी के चलते आम जनता परेशान हैं। वहीं कोयला लदान वाली माल गाड़ियों को प्राथमिकता दे यात्री गाड़ियां का चलन लगभग बंद होने के कगार पर हैं। लोकल गाड़ियों के साथ एक्सप्रेस, मेल, सुपरफास्ट गाड़ियां भी कोयल लदान वाली माल गाड़ियों के कारण प्रभावित हो रही हैं और ट्रेन दस-दस घंटे विलंब से चल रही हैं। इसके कारण रेल से यात्रा करने वाले नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

कांग्रेस का रेल रोको आंदोलन कल
इधर, प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भी प्रदेश भर में रेल रोको आंदोलन का ऐलान किया है। इसके मुताबिक 13 सितंबर को बिलासपुर, रायपुर सहित प्रदेश के सभी जगहों पर रेल रोक कर प्रदर्शन किया जाएगा। कांग्रेस ने इसके लिए बड़े पैमाने पर तैयारी की है और सभी जिलों में प्रभारियों की नियुक्ति की गई है, जो लगातार बैठकें ले रहे हैं। जिला व ब्लॉक स्तर पर पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां दी गई है। जिला कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष विजय पांडेय व ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी ने बताया कि जिला मुख्यालय के साथ ही सभी रेलवे स्टेशनों में आंदोलन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here