राजधानी सहित राज्य की करीब 7 हजार प्राइवेट स्कूल गुरुवार को बंद रहे। इस दौरान छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के बैनर तले स्कूल प्रबंधन ने आरटीई के तहत शासन से मिलने वाली फीस दोगुनी करने की मांग रखी। स्कूल प्रबंधन की ओर से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम से शिक्षा अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया।
प्रबंधन की ओर से मांग रखी गई है कि प्राथमिक स्कूल के बच्चों को दाखिला देने के एवज में मिलने वाली फीस 7 हजार से बढ़ाकर 15 हजार की जाए। माध्यमिक स्कूल के बच्चों की फीस 11 हजार से बढ़ाकर 18 हजार और हाई व हायर सेकेंडरी की फीस 25 हजार की जाए। स्कूली बसों को चलाने की अवधि अन्य राज्यों की तरह 12 से बढ़ाकर 15 वर्ष तक मान्य की जाए। प्राइवेट स्कूल की बच्चियों के लिए सरस्वती साइकिल योजना का लाभ भी मांगा गया। आरटीई के तहत अटकी फीस भी तुरंत दिलाए जाने की मांग की गई।