Home छत्तीसगढ़ निर्माण कार्य के चलते 16 पैसेंजर और मेमू रद्द….यात्रियों की सुरक्षा को...

निर्माण कार्य के चलते 16 पैसेंजर और मेमू रद्द….यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर रेलवे बोर्ड ने जारी किया आदेश

14

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत अलग-अलग सेक्शन में कई तरह के मरम्मत और विकास कार्य चल रहे हैं। इस कार्य के बीच ट्रेन चलाने से यात्रियों को कोई परेशानी न हो इसे देखते हुए रेलवे बोर्ड ने 16 मेमू और पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया है।

आगर आप लोकल से सफर करते हैं और किसी जरूरी काम से जाना चाह रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। रेलवे प्रबंधन ने छत्तीसगढ़ के अंदर चलने वाली 16 पैसेंजर और मेमू ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के पीआरओ ने बताया कि अलग-अलग सेक्शनों में मरम्मत और उन्नयन कार्य चल रहे हैं। इस लिए यात्रियों की सुरक्षा संबंधी रखरखाव, कार्यों में सुधार और ट्रैक रखरखाव कार्य के लिए कुछ गाड़ियों रद्द करने का फैसला लिया है।

इन ट्रेनों को किया गया है रद्द

  1. रायपुर से चलने वाली 08746 रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर स्पेशल 17 से 25 सितम्बर तक तक रद्द रहेगी।
  2. गेवरा रोड से चलने वाली 08745 गेवरा रोड-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 18 से 26 सितम्बर तक रद्द रहेगी।
  3. बिलासपुर से शहडोल तक चलने वाली 08740/08739 बिलासपुर –शहडोल–बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 17 से 25 सितम्बर तक रद्द रहेगी।
  4. रायपुर चलने वाली 08729 रायपुर-डोगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल 17 से 25 सितम्बर तक रद्द रहेगी ।
  5. डोगरगढ़ चलने वाली 08730 डोगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 18 से 26 सितम्बर तक रद्द रहेगी ।
  6. रायपुर एवं दुर्ग से चलने वाली 08701/08702 रायपुर-दुर्ग –रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 17 से 25 सितम्बर तक रद्द रहेगी।
  7. इतवारी एवं बालाघाट चलने वाली 08714/08715 इतवारी-बालाघाट-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल 17 से 25 सितम्बर तक रद्द रहेगी।
  8. गोंदिया एवं कटंगी चलने वाली 07805/07806 गोंदिया-कटंगी-गोंदिया डेमू पैसेंजर स्पेशल 17 से 25 सितम्बर तक रद्द रहेगी।
  9. गोंदिया से चलने वाली 07809 गोंदिया-कटंगी पैसेंजर स्पेशल 17 से 25 सितम्बर तक रद्द रहेगी।
  10. कटंगी से चलने वाली 07810 कटंगी-गोंदिया पैसेंजर स्पेशल 18 से 26 सितम्बर तक रद्द रहेगी।
  11. गोंदिया से चलने वाली 08806 गोंदिया-वड़सा मेमू पैसेंजर स्पेशल 17 से 25 सितम्बर तक रद्द रहेगी।
  12. वड़सा से चलने वाली 08808 वड़सा-चान्दा फोर्ट मेमू पैसेंजर स्पेशल 18 से 26 सितम्बर तक रद्द रहेगी।
  13. चान्दा फोर्ट से चलने वाली 08805 चान्दा फोर्ट-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल 18 से 26 सितम्बर तक रद्द रहेगी।
  14. रायपुर से चलने वाली 08721 रायपुर-डोगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल 17 से 25 सितम्बर तक रद्द रहेगी।
  15. डोगरगढ़ से चलने वाली 08723 डोगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल 17 से 25 सितम्बर तक रद्द रहेगी।
  16. गोंदिया से चलने वाली 08724 गोंदिया-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 18 से 26 सितम्बर तक रद्द रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here