खबर वर्ल्ड न्यूज-संतोष पाठक-मुंगेली। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव ने आज आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के कार्यो को निर्धारित समय-सीमा में सम्पादन करने हेतु समस्त नोडल अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों के तहत इलेक्शन मोड में आकर सामूहिक जिम्मेदारी के साथ सभी तैयारियां समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बताया कि निर्वाचन की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। इसलिए सभी नोडल अधिकारी आज से ही अपने कार्य में गंभीरता से जुट जाएं तथा अपने दायित्व संबंधी प्रशिक्षण एवं आवश्यक सामग्री आदि समय पर उपलब्ध करा लें। जिससे निर्वाचन कार्य स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो सके।
कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी निष्ठापूर्वक आपसी समन्वय से निर्वहन करने कहा ताकि निर्वाचन सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।
निर्वाचन संबंधी कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए और न हीं किसी भी प्रकार की शिकायत आनी चाहिए। सभी अधिकारी अपने कर्तव्यों को अच्छी तरह से समझ लें। कलेक्टर ने सौंपी गई जिम्मेदारी के तहत अधिकारियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी लेकर उन्हें आवश्यक निर्देश दिए।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण तिवारी ने चुनाव से जुड़े अभी तक किए गए विभिन्न कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने सेक्टर अधिकारियों द्वारा मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन, कंट्रोल एंड कमांड सेंटर स्थापित करने, रूट-चार्ट, नेट कनेक्टिविटी, 50 प्रतिशत मतदान केन्द्रों में वेबकास्टिंग कराने, नियंत्रण कक्ष के लिए स्थान चिह्नित, स्ट्रॉग रूम व्यवस्थित करने, प्रशिक्षण के लिए नोडल अधिकारी नियुिक्त संबंधी जानकारी दी। सभी नोडल अधिकारियों ने अपने दायित्वों का बारी-बारी से जानकारी दिए। इस अवसर पर डीएफओ सत्यदेव शर्मा,अपर कलेक्टर विजेंद्र पाटले, जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर अजीत पुजारी सहित सभी नोडल अधिकारी उपस्थित थे।