Home छत्तीसगढ़ खुड़िया बांध के वेस्टवेयर से 3.7 फिट नदी में पानी बहने...

खुड़िया बांध के वेस्टवेयर से 3.7 फिट नदी में पानी बहने लगा , कारिडोंगरी पुलिया में लगा बेटिकेट्स , वनांचल के 19 ग्रामों से सड़क संपर्क कटा !

115

– 21 सितंबर वनांचल में अनवरत बारिस से मनियारी नदी में निर्मित राजीव गांधी जलाशय खुड़िया बांध पूरी तरह से लबालब हो गया है। क्षमता से अधिक भरने के कारण आज सुबह से महज लगभग ढाई फिट से अधिक पानी वेस्टवेयर से नदी में बह रहा। जो दकेर शाम तक 3.7 फिट तक बढ़ गया।  मनोरम दृश्य देखने लगेगी पर्यटकों की भीड़ भी लगना भी शुरू हो गई है। वर्तमान में डेम में सैकड़ो मिलियन घन मीटर जल भराव हो चुका है। वनांचल को जोड़ने वाली कारिडोंगरी मुख्य पुलिया से 2 फिट से ऊपर पानी बहने बेटिकेट्स लगाकर एहतियात के लिए आवागमन पूर्ण रूप से बंद किया गया। वनांचल के 19 से अधिक ग्रामो से सीधा सड़क सम्पर्क कट गया है!

वनांचल में बारिश के चलते मनियारी जलाशय लबालब हो गया है,  जलाशय में 75 फीट से अधिक  जल संचय हो चुका है।  जिसके चलते वेस्ट वियर से 3.7 फिट पानी मनियारी नदी में जा रही है। मनियारी जलाशय के ऊपरी हिस्से से पानी का तेज बहाव जलाशय में आ रहा है। जिसके चलते जलाशय में 101 प्रतिशत पानी का भराव हो गया है। 24 घण्टे से मैकल श्रृंखला पर्वत के तलहटी क्षेत्र में लगातार हो रही तेज हो बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं। सिंचाई विभाग के खुड़िया स्थल सहायक ने वेस्टवेयर के पास सुरक्षा के लिये खुड़िया पुलिस चौकी से सिपाही की तैनाती की मांग किये है,क्योकि वहाँ खुड़िया बांध को देखने अन्य रास्तों से बडी संख्या में पहुँच रहें है।

मुख्य पुलिया से 2 फिट से ऊपर पानी बहने लगा प्रशासन के निर्देश पर बेटिकेट्स लगाकर एहतियात के लिए आवागमन पूर्ण रूप से बंद किया गया। इससे पुलिया से खुड़िया से लेकर वनांचल के लगभग 19 ग्रामों का सड़क संपर्क कट गया है । पूरा वनाचंल अधिक बारिश से जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। छोटे नालों में उफान आने से आवागमन के बाधित हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here