छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव(Chhattisgarh election 2023) की घोषणा के पहले कांग्रेस(Congress) और बीजेपी(BJP) की चुनावी अभियान तेज हो गई है. बीजेपी सत्ता वापसी के लिए परिवर्तन यात्रा (Parivartan yatra)निकाल रही है. तो अब इसके जवाब में कांग्रेस छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा में भरोसा यात्रा (Bharosa yatra) निकालने जा रही है. इसकी शुरुआत अगले महीने गांधी जयंती (Gandhi jayanti)के अवसर पर होगी. इसमें कांग्रेस के बड़े वीआईपी नेता शामिल होंगे. इस यात्रा की रणनीति बनाने के लिए कांग्रेस पार्टी की शुक्रवार को बड़ी बैठक हुई है. लेकिन यात्रा का अबतक रोड मैप तैयार नहीं हुआ है.
कांग्रेस की मैराथन बैठक में भरोसा यात्रा निकालने पर रणनीति
दरअसल शुक्रवार को सुबह 11:30 बजे से रात 8 बजे तक कांग्रेस पार्टी की प्रदेश कांग्रेस भवन में मैराथन बैठक हुई है. इस बैठक में पीसीसी की 6 कमेटियों के साथ चर्चा हुई है. ये सभी कमेटी विधानसभा चुनाव की तैयारी,रणनीति, प्रचार, प्रोटोकॉल से संबंधित समिति है. इस बैठक में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा,सीएम भूपेश बघेल,डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव और प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के साथ सीनियर नेता मौजद रहे. बैठक में कांग्रेस के वीआईपी नेताओं के दौरे को लेकर भी रणनीति बनाई गई है.
मल्लिकार्जुन खरगे ,राहुल गांधी,प्रियंका गांधी का दौरा
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि 2 अक्टूबर को 90 विधानसभा में कांग्रेस भरोसा यात्रा निकालने वाले है. उसकी तैयारी चल रही है. 2 अक्टूबर तक हमारी रणनीति फाइनल हो जाएगी.इसके अलावा वीआईपी नेताओं के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि 25 सितंबर को राहुल गांधी बिलासपुर आएंगे. 7 लाख आवास के लिए राशी वितरण किया जाएगा. एक बड़ा सम्मेलन बिलासपुर में होगा. 28 सितंबर को मल्लिकार्जुन खरगे बलौदाबाजार जिले आएंगे. किसान न्याय योजना और गोधन न्याय योजना, बेरोजगारी भत्ता का वितरण किया जाएगा. आने वाले 4 अक्टूबर को प्रियंका गांधी का संभावित दौरा है. प्रियंका गांधी का दौरा कांकेर में होना संभावित है. जिसमे मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास और पंचायतीराज के जन प्रतिनिधियों का सम्मेलन है.
वन नेशन वन इलेक्शन पर सीएम ने कहा खोदा पहाड़ निकली चुहिया
इस दौरान टिकट वितरण पर देरी के सवाल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस के टिकिट वितरण में ब्लॉक और जिला के सुझाव लेकर जितने आवेदन आते है उसमे पीसीसी में चर्चा किया जाता है. उसके बाद स्क्रीन किया जाता है, कॉन्ग्रेस चुनाव समिति के पास जाता है. ये प्रक्रिया हमारा शुरू से चल रही है. अब शनिवार को फिर बैठक होगी. इसी के साथ बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि हम 18 सितंबर का इंतजार कर रहे है. वन नेशन वन इलेक्शन की चर्चा हो रही थी. लेकिन हुआ क्या ? खोदा पहाड़ निकली चुहिया. वन नेशन वन इलेक्शन के बारे में कोई चर्चा ही नहीं कर रहे है.अब लोकसभा में जो बिल पारित हुआ उसकी भी कोई चर्चा नहीं कर रहे है.क्योंकि महिला बिल लाए है वो भी अब 2029 में लागू होगा या 2039 में लागू होगा. कोई भरोसा नहीं है. लोकसभा चुनाव के बाद जो नई सरकार आएगी वो जनगणना कराएगी.
सीएम भूपेश बघेल ने कहा ध्यान भटकाने के लिए बिल लाया गया
महिला आरक्षण बिल को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से कहा कि मुंबई में इंडिया गठबंधन की बैठक हुई.उसके पहले राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के परम मित्र के बारे में खुलासा किया. इससे ध्यान भटकने के लिए तरह तरह के लिए बिल लाया गया है. आज महंगाई से पूरा देश त्रस्त है, बेरोजगारी से देश त्रस्त है. उससे ध्यान भटकाने के लिए ये बिल लाया गया है. 2010 में जो बिल पारित हुआ है उसी बिल को पारित कराते तो 2024 में लागू कर सकते है. इनकी लागू करने की नियत नही है इस लिए ध्यान भटकाने के लिए खासकर महिलाओं का ध्यान भटकाने के लिए ये बिल लाया गया है.